आसानी से लौकी का हलवा कैसे बनाए ?

S

| Updated on September 25, 2023 | Food-Cooking

आसानी से लौकी का हलवा कैसे बनाए ?

8 Answers
1,625 views

@anitakumari1382 | Posted on February 17, 2018

जिस तरह हमारा भारत देश कई संस्कृति को साथ लेकर चलता है उसी प्रकार हर तरह का व्यंजन का एक समूह हमारे भारत मे देखने को मिलता है | खाने मे लोगो को अपना अपना अलग स्वाद होता है | कुछ लोग मीठा पसंद करते है और कुछ लोग बहुत मसाले वाला | एक भारत देश ही है जहाँ हर प्रकार का व्यंजन होता है | चाहे किसी भी प्रदेश के लोग हो या कोई भी व्यंजन हो लोग खाना खाने के बाद मीठा खाना जरूर पसंद करते है | और ऐसे लोग जिन्हे मीठा खाना बहुत पसंद है उनके लिए आज लोकी का हलवा बनाने की विधि के बारे मे बात करते है | आसान तरीका जो सामन्य रूप से आप घर मे आसानी से बना सकता है |

आवश्यक सामग्री :-

लौकी , चीनी , मावा , दूध, घी ,काजू , बादाम ,इलायची

विधि :-

हलवा बनाने के लिए, लौकी को धो कर ले लीजिए | छीलिए और डंठल को काटकर हटा दीजिए| लौकी को 3-4 इंच के बड़े टुकड़ों में काट कर चारों तरफ स‌े कद्दूकस कर लीजिए, इसके बीच के नरम भाग और बीज को हटा दीजिए | काजू और बादाम को छोटे-छोटे टुकड़ों मे काट कर तैयार कर लीजिए, और इलायची को छीलकर इसके बीजों का पाउडर बना लीजिए |

पैन को गैस पर गरम कर दीजिए, और लौकी को पैन में पकने के लिए डाल दीजिए और दूध को डालकर अच्छे स‌े मिला दीजिए | पैन को ढककर लौकी को 3-4 मिनट तक धीमी आंच पर पकने दीजिए | लौकी को चैक कीजिए, अगरलौकी हल्की स‌ी नरम हो गई होगी और लौकी में दूध दिख रहा है तो, गैस की आंच को तेज करके दूध के खत्म होने तक लौकी को 1-2 मिनट चलाते हुए पकाएं | लौकी में दूध जब खत्म हो जाए, तो लौकी में चीनी डालकर मिला लीजिए. हलवे में चीनी के पूरी तरह घुलने तक और इसका जूस खत्म होने तक इसे पका लीजिये, हलवे को हर 1 मिनिट में चलाते हुए पकाएं जिससे की ये पैन के तले पर न लगे |

अब एक दूसरे पैन में मावा को भून कर तैयार कर लीजिए | इसके लिए पैन में मेस किया हुआ मावा डाल दीजिए | गैस धीमी और मीडियम रखें, और मावा को लगातार चलाते हुए हल्का सा कलर बदलने तक पका लीजिए| मावा के कलर बदलने और उसमें से घी निकलने पर मावा भून कर तैयार है, इसे प्याले में निकाल लीजिए |

लौकी में बहुत कम जूस बच जाने पर इसमें , घी डाल दीजिए और लगातार चलाते हुए 2-3 मिनट तक अच्छे से भून लीजिए | लौकी के भून जाने पर इसमें भूना हुआ मावा, काट कर रखे हुए काजू, बादाम और इलायची पाउडर डालकर स‌भी चीजों को 1-2 मिनिट अच्छे स‌े मिलाते हुए हलवे को पका लीजिए |

हलवे को लगातार चलाते हुए धीमी आंच पर 3-4 मिनिट के लिए पकने दीजिए | हलवा बनकर तैयार है | हलवे को प्याले में निकाल लीजिए और कटे हुए काजू और बादाम स‌े गार्निश कीजिए | गरमा गरम लौकी का स्वादिष्ट हलवा बनकर तैयार है |

Loading image...

और पढ़े- सर्दियों में लौकी का हलवा खाने से क्या होता है?

1 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on January 22, 2022

लौकी की सब्जी बच्चे बिल्कुल खाना पसंद नहीं करते है, अगर वही उनको लौकी का हलवा बनाकर दिया जाये तो वह जल्दी खा लेते है। आज हम यहाँ पर आपको लौकी का हलवा बनाने की रेसिपी बताने जा रहे है।

लौकी हलवा बनाने के लिए समाग्री :-

लौकी 1-2

दूध आधा किलो

चीनी 1-2कप

काजू

बादाम

इलायची पाउडर आधा चम्मच

घी

लौकी हलवा बनाने की रेसिपी :-

यहाँ पर सबसे पहले लौकी को छिल लेगे फिर कद्दूकस कर लेगे,तथा काजू, बादाम को काट लेगे।फिर एक कड़ाही लेगे उसमे घी डालेंगे, और कद्दूकस की हुयी लौकी को डालकर फ्राई करेंगे। उसके बाद उसमे चीनी, दूध डालकर हलवे को पकायेगे ज़ब हलवा पक जायेगे तो उसमे इलायची पाउडर डालेंगे, फिर कटे हुये बादाम, काजू डालेंगे, इस तरह से लौकी का हलवा बन कर तैयार हो जाता है।

Loading image...

और पढ़े- आप लौकी से कौन-कौन से स्वादिष्ट व्यंजन बना सकते हैं?

1 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on January 22, 2022

आवश्यक सामग्री :- लौकी 400 ग्राम, दूध, घी, शक्कर एक कप, इलायची पाउडर एक चम्मच , ड्राई फूड्स, आदि.

लौकी का हलवा बनाने की विधि :- लौकी का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले एक लौकी को छील कर फिर इसको कद्दूकस कर लें .

(2) फिर एक कढ़ाई में दो चम्मच घी डालकर उसे गर्म करे.

(3) जब घी गरम हो जाए तो उसमें कद्दूकस की गई लौकी डाले और उसे अच्छी तरह से भून लें .

(4) लौकी के भूनने के बाद अब इसमें दूध डालें और इसको अच्छी तरह से चला दे .

(5) फिर इसे धीमी आंच पर 5 से 7 मिनट तक पकने दें और जब दूध गाढ़ा हो जाए तो इसमें शक्कर डाल दे.

(6) जब अच्छे से शक्कर भूल जाए और हलवा तैयार हो जाए तो इसमें इलायची पाउडर,काजू,बादाम पिस्ता को काटकर डाल दें और गरम-गरम सर्व करें.

Loading image...

2 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on January 23, 2022

लौकी का हलवा बनाना बहुत ही आसान होता है और यह खाने में भी बहुत स्वादिष्ट होता है।

आवश्यक सामग्री

1kg लौकी

एक पाव दूध

दो कटोरी चीनी

काजू

बादाम

पिस्ता

घी

किशमिश

कार्ड मम पाउडर आधा छोटा चम्मच

हलवा बनाने की विधि

सबसे पहले हमें एक कढ़ाई लेना है उसमें थोड़ा सा घी डालना है और गर्म आंच में रखकर सभी ड्राई फ्रूट्स काजू किसमिस बादाम पिस्ता को घी में डालकर सुनहरा होने तक भुन लेना है। इसके बाद 1 लौकी लेना है और उसे छीलकर कद्दूकस कर लेना है कद्दूकस की हुई लौकी को मध्यम आंच में रखकर उसके पानी को सुखवा देना है और जब पानी सूख जाए तो उसमें दूध डाल देना है अब इसी माध्यम फ्लेम पर 10 मिनट तक इसे पकाना है जब तक कि मिल्क आधा ना हो जाए इसके बाद कड़ाही को ढक देना है और 5 मिनट तक पकाना है अब इसमें कार्ड में पाउडर डालें शक्कर डालें अब भुने हुए ड्राइफ्रूट्स को डाल दे और थोड़ी देर तक पकाएं अब आपका लौकी का हलवा तैयार।Loading image...

1 Comments
M

@menikapatel3069 | Posted on January 24, 2022

लौकी हलवा बनाने के लिए सामग्री :-

लौकी -1

दूध -1किलो

काजू

बादाम

घी

चीनी -2'4कप

इलायची पउडर

हलवा बनाने की विधि :-

सबसे पहले हमें बाजार से लौकी लाना हैं। फिर उसे छील लेना हैं और फिर उसे कद्दूकस कर लेना हैं। उसके बाद काजू, बादाम क़ो काट लेना हैं। अब गैस पर कढ़ाई चढ़ायेगे उसमे तोड़ा सा घी डालेंगे गरम होने के बाद जीरे का तड़का लगाएगे अब कदुकस लौकी डालेंगे। कटे हुये काजी बादाम डालेंगे और दूध डालकर थोड़ी देर तक पकने देंगे उसे चलाते रहेंगे जिससे की निचे से जले न इसी तरह हमारा लौकी का हलवा बनकर तैयार हैं।Loading image...

2 Comments
logo

@poonampatel5896 | Posted on September 25, 2023

लौकी का हलवा बनाने के लिए सामग्री

1 किलोग्राम लौकी

चीनी 300 ग्राम (1.5कप)

मावा-1कप (250ग्राम )

फुल क्रीम दूध 1-कप

घी 1/4 कप (ग्राम 50)

काजू 15

बादाम 15

इलायची 6-7

विधि:- हलवा बनाने के लिए लौकी को धो कर ले लीजिए चलिए अच्छे लिए और डेंटर को काटकर हटा दीजिए लौकी को 3 से 4 इंच के टुकड़ों में काटकर चारों तरफ से कद्दूकस कर लीजिए काजू और बादाम को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर तैयार कर लीजिए और इलायची को छिलकर इसके बीजों का पाउडर बना लीजिए। अब जब गैस पर कढ़ाई चढ़ाएंगे उसमें थोड़ा सा घी डालेंगे गर्म होने के बाद जीरे का तड़का लगाना और कद्दू कस लौकी डालेंगे कटे हुए काजू बादाम डालेंगे और दूध डालकर थोड़ी देर तक पकने देंगे उसे चलते रहेंगे जिससे कि नीचे से जले ना इसी तरह हमारा लौकी का हलवा बनकर तैयार है।

सुझाव

हलवा बनाते समय इसे लगातार चलते रहे जिससे आपका हवा तले से चिपक कर जले नहीं.

हलवे को पूरी तरह से ठंडा होने पर फ्रिज में रख दीजिए और एक हफ्ते तक आपका जब मन हो इसे फिर से निकले और खाए।Loading image...

2 Comments
S

@shikhapatel7197 | Posted on September 25, 2023

लौकी का हलवा बनाना बाद ही आसान है लौकी का हलवा बनाने के लिए हम पहले उसे छीन लेते हैं और फिर उसे अच्छे से धो लेते हैं और फिर उसे किसने से घिसकर उसके छोटे-छोटे टुकड़े बना लेते हैं और फिर उसी कढ़ाई में डालकर अच्छे से चलते हैं इसको चलने के लिए हम घी का इस्तेमाल करते हैं और इसमें आवश्यक सामग्री काफी लगती है जैसे की हम इसे ज्यादा स्वादिष्ट बनाना चाहते हैं तो हम इसमें काजू बादाम किशमिश आदि का इस्तेमाल करते हैं जो हमारी बॉडी के लिए भी लाभदायक या फायदेमंद होते हैं इसमें हम दूध का भी इस्तेमाल करते हैं और शक्कर लौकी का हलवा बनाने के लिए तीन से चार इंच काट कर उसे टुकड़ों में काटकर चारों तरफ से कद्दूकस क़र दीजिए लौकी का हलवा बनाना बहुत ही आसान है और यह खाने में पढ़ाई स्वादिष्ट लगता है इसे पकाने के लिए जिरा की भी आवश्यकता पड़ती है Loading image...

और पढ़े- घर मे आलू टिक्की बर्गर कैसे बनाए ?

2 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on September 25, 2023


दोस्तों आप सभी को पता है की लौकी का हलवा हर सारी पार्टी में सर्ब किया जाता है और बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिन्हें लौकी का हलवा बहुत पसंद होता है यदि आपको लौकी का हलवा खाना है तो अब आपको किसी शादी पार्टी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा आप इसे अपने घर में ही बड़े आसानी से बना सकते हैं।

लौकी के हलवा बनाने के लिए सामग्री
दो कप कद्दूकस हुई लौकी।
एक कप दूध।
दो टेबलस्पून कंडेंस्ड मिल्क।
दो टेबलस्पून बटर।
तीन टेबलस्पून चीनी
10 या 12 बारीक कटे हुए बादाम ।
10 से 12 बारीक कटी हुई काजू।
10 से 15 किशमिश।
एक चौथाई चम्मच इलायची पाउडर।

लौकी हलवा बनाने की विधि

पहले आपको एक लौकी को लेकर कद्दूकस कर दीजिए और उसमें से निकलने वाले पानी को अलग कर दीजिए फिर एक कढ़ाई में बटर डालकर कद्दूकस किए हुए लौकी को डाले और तीन से चार मिनट तक धीमी आंच में भुने। फिर उसमें एक कप दूध और कंडेनस्ट मिल्क को डालें अच्छे से मिक्स करके उसमें चीनी डालें और उबलने दे गाढ़ा होने के बाद उसमें बारीक कटी हुई काजू बारीक कटा हुआ बादाम और किशमिश डाले धीमी आंच में 2 से 3 मिनट तक पकाएं। पढ़ने के बाद गैस बंद कर दीजिए और इलायची पाउडर डालकर एक बर्तन में निकाल लीजिए। अब आपका लौकी का हलवा बनाकर तैयार हो गया है।

Loading image...

2 Comments