Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ram kumar

Technical executive - Intarvo technologies | पोस्ट किया |


अटल बिहारी वाजपेयी ने आजीवन विवाह क्यों नहीं किया ?


0
0




Delhi Press | पोस्ट किया


अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय पूर्व प्रधानमंत्री थे जिन्होंने तीन बार प्रधानमंत्री पद संभाला | उनका जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ | अटल बिहारी बाजपेयी अपने जीवन में हमेशा से ही एक अच्छे विद्यार्थी ,एक अच्छे इंसान और एक अच्छे नेता रहे | गुरूवार दिनांक 16 अगस्त ,2018 के दिन अटल बिहारी वाजपेयी के निधन ने भारत में शोकनीय माहौल की स्थिति बना दी है | AIIMS में अटल बिहारी वाजपेयी ने आखिरी साँसे ली और क्षण भर में ही उनके निधन कि खबर पूरे भारत में आग की तरह फैल गयी |
अटल बिहारी वाजपेयी के सियासी जीवन के बारे में तो हर कोई भलीभांति जानता है परन्तु जितनी विशालकाय उनकी राजनितिक ज़िन्दगी थी उतनी ही उदासीन और सादी उनकी निजी ज़िन्दगी थी | अटल बिहारी बाजपेयी के सन्दर्भ में उनके मित्र Appa Ghatate का कहना था कि " वाजपेयी अपनी रैलियों में ,समाहरोह में और अपने राजनीतिक जीवन में बहुत ही अलग व्यक्ति थे ,वह भाषण देते , नारे लगाते थे परन्तु निजी जीवन में वह शांत रहना पसंद करते थे
अटल बिहारी वाजपेयी का अविवाहित रहने का कारण :
एक ख़बर के अनुसार - अटल बिहारी वाजपेयी से जब एक पत्रकार ने पूछा कि उन्होंने शादी क्यों नहीं कि तो उनका इस पर बहुत सीधा और साधारण सा जवाब दिया के उन्हें समय ही नहीं मिला | इतने आसान से जवाब के साथ उन्होंने अपने अविवाहित होने का कारण media को बता दिया |
अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपना सारा समय देश को दे दिया और ये पहले प्रधान मंत्री थे जिन्होंने सबसे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच सम्बन्ध सुधारने का प्रयास किया | वो अपने प्रयास में नाकामयाब रहें, परन्तु उन्होंने हार नहीं मानी |
आज वो हमारे बीच नहीं हैं, इस बात का पुरे भारत देश को खेद हैं | हम आज उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं |
Letsdiskuss


0
0

');