Education

Bank exam की तैयारी के लिए अच्छे Coachin...

A

| Updated on January 2, 2026 | education

Bank exam की तैयारी के लिए अच्छे Coaching center बताइये ?

3 Answers
621 views
R

Rama Anuj

@ramaanuj7870 | Posted on January 2, 2026

विशेषज्ञों के अनुसार - Banking और SSC की परीक्षाओं की तैयारी करने का सबसे अच्छा तरीका आत्म-अध्ययन अर्थात खुद से पढाई करना होता हैं | आप सर्वश्रेष्ठ पुस्तकों की एक सूची प्राप्त कर सकते हैं, और परीक्षा के लिए उनका अध्ययन कर सकते हैं | आपको केवल management और dedication की आवश्यकता होती हैं |
 
हालांकि, यह बात हर किसी के लिए काम नहीं कर सकती, और यही वह स्थिति हैं, जहां छात्रों को coaching centers की तलाश करनी होती हैं। दिल्ली में कुछ सर्वश्रेष्ठ कोचिंग सेंटर निम्नानुसार हैं:
 
1. Excel SSC CGL - सबसे अच्छा SSC और Banking coaching center में से एक हैं, क्योंकि यहां experienced faculty सिर्फ संतोषजनक हैं, क्योंकि उन्हें हर exam का काफी हैं, जो आपको अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए एक लाभ देता हैं |
 
2. विद्या गुरु - में various study material, faculty, और छात्रों की तैयारी के उनके तरीके जैसे विभिन्न मामलों में कई छात्रों का एक समूह हैं | इनकी केंद्र की समीक्षा बहुत प्रभावशाली हैं, और जिन छात्रों ने पहले ही बार में परीक्षा उत्तीर्ण की हैं, वे विद्या गुरु को श्रेय देते हैं।
 
3. समय - सूची में एक और अच्छा संस्थान, इसने कई IIT और IIM पूर्व छात्रों के भविष्य को बनाया हैं |
 
मैं आपको इन सभी संस्थानों में एक trial class लेने और यह चुनने की सलाह देता हूं, कि आपके लिए कौन सा सबसे अच्छा है। इन सभी में फीस कम हैं, लेकिन आपकी सुविधा और वह शिक्षण की गुणवत्ता क्या मायने रखती हैं |
0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on January 2, 2026

जी हाँ बिलकुल आज हम आपको बैंक एग्जाम की तैयारी करने के लिए कुछ अच्छे कोचिंग सेंटर के नाम बातएंगे, आप चाहे तो हमारे द्वारा बताये गये कोचिंग सेंटर से बैंक की कोचिंग कर सकते है -
•आदित्य कोचिंग क्लासेस सेंटर,भोपाल
•दीप्ति सिंह कोचिंग अकेडमी, इंदौर
•ज्ञान चौहान अकेडमी, इंदौर
•तिवारी टूटरिअल्स, इंदौर
•लिलिमिट इंस्टिट्यूटड, इंदौर
•भवाती करियर कोचिंग क्लासेस, इंदौर
•शिक्षा कोचिंग हेल्पलाइन प्राइवेट लिमिटेड, इंदौर।

Article image

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on January 2, 2026

वैसे तो किसी भी एग्जाम की तैयारी करने के लिए कोचिंग सेंटर की आवश्यकता नहीं होती यदि आप खुद अध्ययन कर सकते हैं तो। लेकिन आज के समय में बच्चे ज्यादातर कोचिंग सेंटर पर निर्भर हो चुके हैं उन्हें लगता है कि बिना कोचिंग सेंटर के एग्जाम क्लियर कर पाना मुश्किल है तो कोई बात नहीं चलिए हम आपको कुछ अच्छे कोचिंग सेंटर के नाम बताते हैं।

  • शिक्षा कोचिंग हेल्पलाइन प्राइवेट लिमिटेड,इंदौर
  • ज्ञान चौहान अकैडमी,इंदौर
  • दीप्ति सिंह कोचिंग अकैडमी, इंदौर
  • भवति करियर कोचिंग क्लासेस,इंदौर

Excel ssc cgl कोचिंग सेंटर सबसे बेस्ट कोचिंग सेंटर में से एक है।

Article image

0 Comments