| Updated on May 23, 2023 | Health-beauty
Beauty products खरीदने से पहले किन बातो का ध्यान रखना चाहिए ?
@seemathakur4310 | Posted on July 12, 2018
घर हो या दफ्तर ,विद्यालय हो या कोई समारोह , हर व्यक्ति सुन्दर दिखना चाहता है आखिर चाहे भी क्यों न | सुन्दरता जहाँ एक ओर लोगों का ध्यान आपकी ओर आकर्शित करती है वहीं दूसरी ओर आपका आत्मविश्वास भी बढ़ाती है । किसी भी तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट् अथवा कॉस्मेटिक को खरीदने से पूर्व निम्न बातों का ध्यान अवश्य रखें :-
१- हमेशा प्रोडक्ट की mfg व exp तिथि अवश्य जाँच ले।
२- आजकल बाज़ारों मे कंपनी के नाम पर नकली सामान बेचा जा रहा है ,उनसे सावधान रहें ।
३- अपने रंग रूप के अनुसार ही प्रोडक्ट खरीदें ।
४- अधिक केमिकल युक्त पदार्थ आपकी त्वचा के लिए हानिकारक हो सकते हैं तो प्रयास करें कि अधिक से अधिक नेचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें ।
@setukushwaha4049 | Posted on May 19, 2023
Beauty products खरीदने से पहले प्रोडक्ट की क्वालिटी का ध्यान जरूर दे, क्योंकि कई बार दुकानदार आपने ब्यूटी प्रोडक्ट बेचने के चक्कर मे खराब प्रोडक्ट भी दे देता है इसलिए हमें प्रोडक्ट खरीदने से पहले प्रोडक्ट की क्वालिटी जरूर चेक करनी चाहिए फिर प्रोडक्ट खरीदे, खराब प्रोडक्ट आपने चेहरे मे इस्तेमाल करते है तो चेहरे से जुडी कई समस्याए हो सकती है जैसे कि चेहरे मे लाल दब्बे आना, चेहरे मे सूजन आना, आंखे लाल हो जाना।
Loading image...
यदि आप भी ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदने के लिए बाजार में जाते हैं तो इससे पहले आप को उनके बारे में कुछ इस तरह की जानकारी होनी चाहिए जो नीचे हम आपको बताने जा रहे हैं ताकि आपको आगे चलकर किसी भी प्रकार की कोई नुकसान ना पहुंचे।
जब भी आप ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदे तो इस बात का खास ख्याल रखें कि ब्यूटी प्रोडक्ट आपकी स्किन टाइप के लिए फायदेमंद है या नहीं इस बात को आप को खास खयाल रखना है।
इसके अलावा जब भी आप बाजार पर ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदने जाएं तो उसकी क्वालिटी अवश्य देखें क्योंकि कई बार दुकानदार खराब क्वालिटी का सामान दे देते हैं जिस वजह से उन प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से हमारे स्किन को काफी नुकसान पहुंचता है।
Loading image...