खूबसूरत दिखने की चाहत हर महिला के अंदर होती हैं ,और लगभग सभी महिलाएं अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं | अगर हम इनका प्रयोग करते हैं तो इन प्रोडक्ट्स को लेकर हमे इनमें उपस्थित तत्वों के बारे में जानकारी रखना भी आवश्यक होता हैं, क्योंकि ये वही प्रोडक्ट हैं जो आपकी खूबसूरती को निखारने के लिए आपकी त्वचा पर भी असर डालते हैं,और अगर ये आपकी त्वचा की देखभाल कर सकते हैं तो शायद ये आपकी त्वचा पर बुरा असर भी कर सकते हैं |
स्वीडन के ग्लोबल स्किन केयर एक्सपर्ट एलिसन टोलेडानो का कहना हैं कि " भारतीय उपभोगकर्ता ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल होने वाले तत्वों के बारे में काफी जानकारी रखते हैं और उन्हें बेवकूफ बनाना आसान नहीं हैं"
अगर आप कोई ब्यूटी प्रोडक्ट खरीद रहे हैं तो आपको जरुरी हैं कि आप काफी चीजों का ध्यान रखे -
- सबसे पहले आपको अपनी स्किन के हिसाब से ही ब्यूटी प्रोडक्ट्स का चुनाव करना चाहिए | अगर आपकी स्किन oily हैं, तो आपको oil free Cream का इस्तेमाल करना चाहिए | आप मुल्तानी मिट्टी गुलाब जल के साथ मिक्स कर के face pack बना कर लगाए तो वो आपके face के extra oil को ख़त्म कर देगा |
- आज-कल नेचुरल तत्वों वाले प्रोडक्ट्स का काफी चलन हैं | आपको प्रोडक्ट्स के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए | नेचुरल प्रोडक्ट में कई प्रकार के प्रोडक्ट आ रहे हैं | तो आप उनको लेने से पहले इस बात का दिन दें कि उसमें कोई ऐसी चीज़ का प्रयोग न हुआ हो जो आपके चेहरे के लिए हानिकारक साबित हो जाये |
- हमारे चेहरे की स्किन बहुत नाजुक होती हैं,तो ये ध्यान रहे जो भी प्रोडक्ट आप प्रयोग कर रहे हो वो चीज आपके चेहरे को सूट करती हो | आज कल मार्किट में कई केमिकल बेस क्रीम आ रही हैं | तो इस बात का विशेष ध्यान दें कि आपकी क्रीम में किसी भी प्रकार का केमिकल न हो | केमिकल आपके चेहरे की स्किन को नुक्सान पहुंचा सकता हैं |
- कुछ लोगों को हल्दी सूट नहीं करती,कुछ लोग को आयल सूट नहीं करता फेस पर ,तो उन चीजों से बचें | ऐसे प्रोडक्ट से बचे जिसमें हल्दी और तेल का प्रयोग हो |