Beauty products खरीदने से पहले किन बातो का ध्यान रखना चाहिए ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


गीता पांडेय

head cook ( seven seas ) | पोस्ट किया |


Beauty products खरीदने से पहले किन बातो का ध्यान रखना चाहिए ?


0
0




Makeup artist,We MeGood | पोस्ट किया


खूबसूरत दिखने की चाहत हर महिला के अंदर होती हैं ,और लगभग सभी महिलाएं अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं | अगर हम इनका प्रयोग करते हैं तो इन प्रोडक्ट्स को लेकर हमे इनमें उपस्थित तत्वों के बारे में जानकारी रखना भी आवश्यक होता हैं, क्योंकि ये वही प्रोडक्ट हैं जो आपकी खूबसूरती को निखारने के लिए आपकी त्वचा पर भी असर डालते हैं,और अगर ये आपकी त्वचा की देखभाल कर सकते हैं तो शायद ये आपकी त्वचा पर बुरा असर भी कर सकते हैं |
 
 
 
स्वीडन के ग्लोबल स्किन केयर एक्सपर्ट एलिसन टोलेडानो का कहना हैं कि " भारतीय उपभोगकर्ता ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल होने वाले तत्वों के बारे में काफी जानकारी रखते हैं और उन्हें बेवकूफ बनाना आसान नहीं हैं"
 
 
 
अगर आप कोई ब्यूटी प्रोडक्ट खरीद रहे हैं तो आपको जरुरी हैं कि आप काफी चीजों का ध्यान रखे -
 
 
 
- सबसे पहले आपको अपनी स्किन के हिसाब से ही ब्यूटी प्रोडक्ट्स का चुनाव करना चाहिए | अगर आपकी स्किन oily हैं, तो आपको oil free Cream का इस्तेमाल करना चाहिए | आप मुल्तानी मिट्टी गुलाब जल के साथ मिक्स कर के face pack बना कर लगाए तो वो आपके face के extra oil को ख़त्म कर  देगा |
 
 
 
- आज-कल नेचुरल तत्वों वाले प्रोडक्ट्स का काफी चलन हैं | आपको प्रोडक्ट्स के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए | नेचुरल प्रोडक्ट में कई प्रकार के प्रोडक्ट आ रहे हैं | तो आप उनको लेने से पहले इस बात का दिन दें कि उसमें कोई ऐसी चीज़ का प्रयोग न हुआ हो जो आपके चेहरे के लिए हानिकारक साबित हो जाये |
 
- हमारे चेहरे की स्किन बहुत नाजुक होती हैं,तो ये ध्यान रहे जो भी प्रोडक्ट आप प्रयोग कर रहे हो वो चीज आपके चेहरे को सूट करती हो | आज कल मार्किट में कई केमिकल बेस क्रीम आ रही हैं | तो इस बात का विशेष ध्यान दें कि आपकी क्रीम में किसी भी प्रकार का केमिकल न हो | केमिकल आपके चेहरे की स्किन को नुक्सान पहुंचा सकता हैं |
 
 
- कुछ लोगों को हल्दी सूट नहीं करती,कुछ लोग को आयल सूट नहीं करता फेस पर ,तो उन चीजों से बचें | ऐसे प्रोडक्ट से बचे जिसमें हल्दी और तेल का प्रयोग हो |
 
Letsdiskuss


31
0

Creative director | पोस्ट किया


घर हो या दफ्तर ,विद्यालय हो या कोई समारोह , हर व्यक्ति सुन्दर दिखना चाहता है आखिर चाहे भी क्यों न | सुन्दरता जहाँ एक ओर लोगों का ध्यान आपकी ओर आकर्शित करती है वहीं दूसरी ओर आपका आत्मविश्वास भी बढ़ाती है । किसी भी तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट् अथवा कॉस्मेटिक को खरीदने से पूर्व निम्न बातों का ध्यान अवश्य रखें :-


१- हमेशा प्रोडक्ट की mfg व exp तिथि अवश्य जाँच ले।

२- आजकल बाज़ारों मे कंपनी के नाम पर नकली सामान बेचा जा रहा है ,उनसे सावधान रहें ।

३- अपने रंग रूप के अनुसार ही प्रोडक्ट खरीदें ।

४- अधिक केमिकल युक्त पदार्थ आपकी त्वचा के लिए हानिकारक हो सकते हैं तो प्रयास करें कि अधिक से अधिक नेचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें ।


1
0

Picture of the author