बेरोजगारी की समस्या को कैसे ठीक करें? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Jeetendra gautam

Blogger | पोस्ट किया | शिक्षा


बेरोजगारी की समस्या को कैसे ठीक करें?


2
0




| पोस्ट किया


बेरोजगारी की समस्या आज हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती बन गई है क्योंकि पढ़े-लिखे लोग बेरोजगार भाग रहे हैं इसका मुख्य कारण है मशीनों का आविष्कार क्योंकि एक समय था जब किसी भी कार्य को करने के लिए लोगों की जरूरत पड़ती थी और आज के समय में हर एक काम करने के लिए मशीनों का आविष्कार हो गया है जिस वजह से आधे से ज्यादा लोग बेरोजगार हैं आज हम आपको यहां पर बेरोजगार दूर करने के कुछ उपाय बताएंगे।

बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए आपको सबसे पहले जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगाना होगा। क्योंकि बेरोजगारी का मुख्य कारण है जनसंख्या।

इसके अलावा आप खुद का कोई व्यवसाय करिए नौकरी के भरोसे मत बैठिए।Letsdiskuss

और पढ़े- IAS की तैयारी बिना कोचिंग के कैसे करें?


1
0

| पोस्ट किया



बेरोजगारी की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, और बेरोजगारी की समस्या बढ़ने का सबसे कारण है फैक्ट्रीरियो मे मजदूरों का काम मशीन कर रही है जिसके कारण से मजदूरों कोई काम नहीं मिलता है और वह बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे है। इसलिए बेरोजगारी की समस्या क़ो ठीक करने के लिए हमें फैक्ट्रीरियो मे मशीनों का उपयोग कम करना होगा ताकि जो लोग बेरोजगार है उन्हें भी काम मिल सके।Letsdiskuss

और पढ़े- क्या शिक्षा प्रणाली बेरोजगारी के लिए जिम्मेदार है ?


0
0

Math and Account teacher,Ramanuj Study center in Account,Delhi | पोस्ट किया


बेरोजगारी भारत में सबसे बड़ी समस्या के रूप में सामने आई है | आज कल कहीं रोजगार नहीं बस लोग तमाम डिग्री लेकर घूम रहें रहें | कहीं अच्छी नौकरी नहीं तो कही कही अच्छी तनख्वा नहीं | इतने पैसे लगाकर लोग अपने बच्चों को पढ़ाते हैं, और उसके बाद उन्हें अगर नौकरी न मिले तो ये बहुत बड़ी समस्या का कारण बनता है |

किसी भी समस्या का समाधान ढूढ़ने से पहले जरुरी होता है, कि आप उस समस्या को समझे | जैसे अगर आप बेरोजगारी की समस्या का समाधान चाहते हैं तो उसके पहले आपको ये जानना जरुरी हैं, कि बेरोजगारी समस्या बनी क्यों है |

- मशीनो का अधिक प्रयोग :-
समस्या का सबसे बड़ा कारण है, मशीनो का अधिक प्रयोग | जहाँ पहले किसी भी काम को करने के लिए 10 लोगों की आवश्यकता होती थी वहीं पर आज सिर्फ एक इंसान उन 10 लोगों के काम को मशीन की सहायता से पूरा कर रहा है | 10 में से एक आदमी नौकरी करें तो अपने आप से 9 लोग बेरोजगार हो गए |

- अशिक्षित :-
बेरोजगारी का दूसरा सबसे बड़ा कारण हैं, अशिक्षित होना | अधिकतर बेरोजगार होने का कारण लोगों का शिक्षित न होना है | भारत में कई जगह ऐसी हैं, जहाँ लोग आज भी शिक्षा से कोसो दूर हैं |

- रिश्वत खोरी :-
बेरोजगारी का सबसे महत्वपूर्ण कारण है, रिश्वत लेना और देना | डिग्री लिए हुए लोग नौकरी की तलाश करते हैं, और रिश्वत देकर लोग नौकरी लग जाते हैं |

समस्या को दूर कैसे करें :-
- सबसे पहले बेरोजगारी की समस्या दूर करने के लिए जनसंख्या वृद्धि में अंकुश लगाना पड़ेगा |

- सिर्फ नौकरी ही नहीं बल्कि व्यापार करने के लिए औरों को प्रेरित करना होगा |

- सरकार को व्यापार के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था करनी होगी |

- गांव में बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए छोटे-छोटे व्यापार को बढ़ावा देना होगा |

Letsdiskuss


0
0

| पोस्ट किया


दोस्तों आप सभी को पता है कि भारत में बेरोजगारी तेजी से बढ़ती जा रही है इस बेरोजगारी की समस्या को कुछ तरीकों से नियंत्रित किया जा सकता है बेरोजगारी की समस्या को ठीक करने के लिए जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रण करना होगा क्योंकि नौकरी से ज्यादा तो जनसंख्या है। वैसे तो हमारा भारत देश कृषि प्रधान देश है आज के समय में कोई भी की खेती नहीं करना चाहते हैं सब फैक्ट्री में काम करना चाहते हैं उनको यह नहीं पता कि फैक्ट्री से ज्यादा मुनाफा खेती करके होगा। इस तरीके से भी बेरोजगारी को कम किया जा सकता है।

Letsdiskuss


0
0

');