भारतीय बाजार में कब और किन विशेषताओं के साथ आएगा रेडमी 5 ,बताइये ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sikandar khan

Engineer at KW Group | पोस्ट किया |


भारतीय बाजार में कब और किन विशेषताओं के साथ आएगा रेडमी 5 ,बताइये ?


0
0




Software engineer at HCL technologies | पोस्ट किया


चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी 14 मार्च को भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है |पेश होने वाला नया फोन ब्लैक, गोल्ड, लाइट ब्लू और रोज गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा | शाओमी ने पिछले साल दिसंबर में रेडमी 5 में लॉन्च किया था | यह रेडमी 4 का अगला वर्जन है | शाओमी रेडमी 5 के 2 जीबी वेरिएंट की भारत में कीमत लगभग 7,800 रुपए हो सकती है, जबकि 3 जीबी वेरिएंट की कीमत लगभग 8,800 रुपए होगी |


कंपनी के ग्लोबल वीपी और शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने अपने टि्वटर हैंडल पर इस नए फोन की जानकारी दी है | जैन ने इसे स्लिम, स्लिक और कॉमपैक्ट बताया है | उन्होंने फोन को असली सुपर पावर हाउस भी कहा है | उन्होंने इसका डिसप्ले और बैजेल भी पेश किया है, साथ में एक छोटा वीडियो भी है जो लॉन्चिंग के बारे में बताता है |


रेडमी 5 में 5.7 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है | 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है | यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा | पहला 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, जबकि दूसरा 3 जीबी रैम और 32 जीबी वेरिएंट में उपलब्ध होगा | कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें 4G LTE, VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी सपोर्ट की सुविधा मिलेगी |



Letsdiskuss


6
0

');