नमस्कार राकेश जी , स्वागत है आपका हमारी Letsdiskuss वेबसाइट पर ,वैसे तो भगवान् राम का मंदिर हर जगह विराजमान है ,परन्तु एक मंदिर भगवान् राम का मध्यप्रदेश के "ओरछा " में स्थित है जहाँ उन्हें बंदूकों से सलामी दी जाती है |
मध्य प्रदेश में भगवान राम का एक ऐसा मंदिर है जहां भगवान् राम एक राजा की तरह पूजे जाते हैं। इसके अलावा पुलिस वालों के जरिए उन्हें बंदूकों की सलामी भी दी जाती है। राम जी का यह मंदिर मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले को "ओरछा" में स्थित है। इस मंदिर को लोग "राजा राम मंदिर" के नाम से भी जानते हैं। इस मंदिर की एक और दिलचस्प बात यह है कि यहां पर प्रसाद के रूप में भक्तों का पान का बीड़ा अर्थात मीठा पान बनाकर दिया जाता है।
राजा राम मंदिर में भगवान राम की पूजा करने लोग दूर-दूर से आते हैं। कहा गया है कि ओरछा की महारानी गणेशकुंवर राम की परम भक्त थीं। वह राम के बाल रूप को अयोध्या से ओरछा पैदल लेकर आई थीं। इस मंदिर के निर्माण से जुड़ी हुई एक बड़ी ही रोचक कहानी है।
महारानी गणेशकुंवर ने काफी समय तक राम जी की आराधना की परन्तु उनको इतनी कठिन आराधना के बाद भी भगवान जी के दर्शन नहीं हुए ,और इससे दुखी होकर उन्होंने अपनी जान देने की सोची और वह सरयू नदी में कूद गईं। कहा जाता है कि नदी की गहराइयों में महारानी गणेशकुंवर को राम जी के दर्शन हुए। इस दर्शन में उन्होंने राम जी से ओरछा आने का आग्रह किया। इस प्रकार से वह राम के रूप को ओरछा लेकर आईं। राजा राम मंदिर इसी घटना की याद में बना हुआ है।
Loading image...