हमारी फिल्म इंडस्ट्री ऐसी है, जहाँ ये प्रचलन है, कि किसी एक्टर का बच्चा एक्टर ही बने और किसी डायरेक्टर का बच्चा डायरेक्टर बने | कई तो ऐसे फ़िल्मी कलाकार हैं, जो बचपन से ही फिल्म में काम करते हैं |
आज बाल दिवस के मोके पर हम ऐसे ही कुछ बच्चो को बारें में आपको बताते हैं, जिन्होंने ने बचपन से ही फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा और बेहतरीन कलाकार के रूप में फिल्म इंडस्ट्री के सितारे बने |
1. हर्षाली मल्होत्रा :-
इन्हे नाम से शायद ही कोई जानता हो मगर बजरंगी भाई जान फिल्म के नाम से इनको पहचानना बहुत ही आसान है |
2. दर्शील सफारी :-
ये नंन्हे कलाकार फिल्म "तारे ज़मीन पर " के कलाकार हैं, जिन्होंने अपने अभिनय से सभी के दिल में छाप छोड़ी |
3. नमन जैन :-
शायद इनका नाम न जाने कोई, पर इनकी एक्टिंग से इन्हे सभी जानते हैं | "जय हो " में सलमान के भांजे का अभिनय करने वाले नमन जैन बेहतरीन बाल कलाकार की सूचि में है |
4 परजान दस्तूर :-
"कुछ कुछ होता" फिल्म में इस कलाकार का कहा गया सिर्फ एक डायलॉग जो की आज भी लोग कई बार प्रयोग करते है | परजान दस्तूर का "तुस्सी जा रहे हो,तुस्सी न जाओ" डायलॉग आज भी लोगो की ज़ुबान पर है |
5. फातिमा सना शैख़ :-
बचपन की "चाची 420" में कमल हसन की बेटी का रोल निभाने वाली फातिमा जिन्होंने "दंगल" में गीता फोगाट का अभिनय किया |