Others

Black Friday sale क्या है ?

| Updated on October 17, 2023 | others

Black Friday sale क्या है ?

4 Answers
1,363 views
K

@kanchansharma3716 | Posted on November 23, 2018

ब्लैक फ्राइडे जिसका हिंदी मतलब काला शुक्रवार कह सकते हैं | यह दिन अमेरिका में मनाया जाता है, जो की अमेरिका में मनाये जाने वाले थैंक्सगिविंग डे के अगले दिन मनाया जाता है | ब्लैक फ्राइडे पर अमेरिकी परंपरा के आधार पर क्रिसमस की खरीदारी से शुरुवात होती है | ब्लैक फ्राइडे हर साल मनाया जाता है, और इतना ही नहीं इसके लिए अमेरिका में हर साल छुट्टी भी दी जाती है |
 
इस साल ब्लैक फ्राइडे सिर्फ अमेरिका में ही नहीं बल्कि भारत में भी शुरू होने वाली है | आपको बता दें इस बार 23 नवंबर से ब्लैक फ्राइडे सेल भारत में शुरू हो रही है | आज के दिन अमेजॉन पर ब्लैक फ्राइडे सेल की शुरुवात दोपहर 1.30 बजे से हो गई है | अभी तक यह सेल सिर्फ अमेरिका में थी परन्तु आज से यह भारत में शुरू हुई है |
 
Loading image...
 
ब्लैक फ्राइडे सेल में और अन्य देशों का सामान काफी हद तक किफायती दाम में मिल जाता है | अगर आप दूसरे शब्दों में इस बात को समझे तो आपको इस सेल में इंटरनेशनल ब्रांड्स पर एक बेहतरीन डिस्काउंट मिल जाता है | इसकी सहायता से आप भारत में रह कर भी बाहर विदेशी चीज़ों को खरीद सकते हैं और कई विदेशी ई-कॉमर्स की सहायता से शॉपिंग कर सकते हैं।
 
अगर आप ये सोचे की आप भारत में रह कर अमेरिकी वेबसाइट से शॉपिंग करें तो यह बहुत महंगा पड़ सकता हैं | क्योंकि अगर आप किसी भी इंटरनेशनल वेबसाइट्स से कुछ भी खरीदते हैं, तो आपको उस सामान में कस्टम और इंपोर्ट ड्यूटी जैसे अन्य टैक्स देने होंगे |
 
इसलिए अमेज़न लाया है, आपके लिए खास मौका जिसकी सहायता से आप भारत में रह कर बिना किसी टैक्स के शॉपिंग कर सकते हैं |
 
कुछ बातों को ध्यान में रखें :-
- जब आप अमेज़न की वेबसाइट पर जाएंगे तो आपको अमेजॉन का "ग्लोबल स्टोर" लिंक मिल जाएगा।
- अमेजॉन के अलावा आपको ब्लैक फ्राइडे सेल का फायदा इन वेबसाइट से भी हो सकता है :- ancestry.com, eBay और Newegg
- आपको ये जानना बहुत जरुरी है, कि ब्लैक फ्राइडे सेल में आपको कौन से प्रोडक्ट में फायदा हो सकता है | आपको
इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स में काफी अच्छा फायदा हो सकता है :-
 
जैसे टीवी, स्मार्टफोन,गैजेट्स या अन्य घरेलु उपकरण |

1 Comments
logo

@poonampatel5896 | Posted on October 14, 2023

Black Friday sale :- ब्लैक फ्राईडे सेल का मतलब काला शुक्रवार होता है।अमेरिका और कई दूसरी क्रिश्चियन कंट्रीस में ब्लैक फ्राइडे thanksgiving day के ठीक अगले दिन आने वाले शुक्रवार (friday) को कहा जाता है। इस दिन से ही आधिकारिक या फिर अनाधिकारिक तौर पर christmas के लिए शॉपिंग शुरू होती है।ब्लैक फ्राईडे sale को यह दिन अमेरिका में मनाया जाता है। ब्लैक फ्राईडे सेल में और अन्य देशों का सम्मान काफी हद तक किफायती दाम में मिल जाता है। अगर आप दूसरे शब्दों में इस बात को समझे तो आपको इस सेल में इंटरनेशनल ब्रांड्स पर एक बेहतरीन डिस्काउंट मिल जाता है। इसकी सहायता से आप भारत मैं रहकर भी बाहर विदेशी चीजों को खरीद सकते हैं और कई ई-कॉमर्स की सहायता से को शॉपिंग कर सकते हैं। अमेजॉन के अलावा आपको ब्लैक फ्राईडे सेल में का फायदा इन वेबसाइट से भी हो सकता है।ancestry.com, eBay और Newegg।

Loading image...

1 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on October 15, 2023

Black friday sale :- चलिए हम आपको बताते हैं कि ब्लैक फ्राईडे सेल क्या होता है। दोस्तों ब्लैक फ्राईडे सेल को हिंदी में काला शुक्रवार के नाम से जाना जाता है।अमेरिका और कई दूसरी क्रिश्चियन कंट्रीस में ब्लैक फ्राइडे thanksgiving day के ठीक अगले दिन आने वाले शुक्रवार (friday) को कहा जाता है।ऐसा माना जाता है कि इसी दिन से क्रिसमस के लिए लोग शॉपिंग करना शुरू कर देते हैं। ब्लैक फ्राईडे सेल को अमेरिका देश में मनाया जाता है। इसके द्वारा आप भारत में रहकर विदेश में भी शॉपिंग कर सकते हैं। और आपको शॉपिंग करने के लिए अच्छा खासा डिस्काउंट भी मिल जाता है। यदि आप अमेजॉन के द्वारा ब्लैक फ्राईडे सेल पर शॉपिंग करते हैं तो आपको इलेक्ट्रॉनिक चीजों में ही छूट मिलेगी बाकी चीज आपको सस्ती नहीं मिलेंगे इसलिए आपके बाल इलेक्ट्रॉनिक चीज जैसे कि स्मार्टफोन, टीवी,रेफ्रिजरेटर आदि खरीद सकते हैं।

Loading image...

1 Comments
logo

@deeptisingh6754 | Posted on October 15, 2023

ब्लैक फ्राइडे सेल को (काला शुक्रवार) कहते है अमेरिका में थैंक्सगिविंग डे (धन्यवाद दिवस) के दूसरे दिन को कहा जाता हैं अमेरिका में वर्ष के सबसे ज्यादा खरीदारी में से एक बन गया है ब्लैक फ्राईडे सेल के दिन लोगों को दुकानों में लुभाने के लिये विभिन्न प्रकार के सामानों पर बेस्ट से बेस्ट डिस्काउंट का ऑफर देते हैं ताकि लोग हमारे दुकान आये ओर समान ख़रीदे और ब्लैक फ्राईडे सेल आम तौर पर शुक्रवार से सोमवार (साइबर सोमवार कहा जाता है) तक चलता है और इसके लिए अमेरिका में हर साल छुट्टी भी दी जाती है | और ब्लैक फ्राईडे सेल भारत में भी शुरू हो चुका है हालांकि अब दुनिया भर में सभी लोग ब्लैक फ्राईडे सेल मनाते हैं और ब्रांडस पहले से ही अपने प्रोडक्टस को सेल की लिस्ट में कर दिया है इस सेल मे होम केयर, कपड़ों, इलेक्ट्रॉनिक, डिवाइसो और अन्य प्रोडक्टस में भारी छूट देते हैं ब्लैक फ्राईडे से इससे पहले भारत में शुरू नहीं हुई थी इसकी शुरुआत अमेरिका से हुई थी हालांकि इस बार भारत में भी शुरू हो गई है ब्लैक फ्राईडे सेल कई वेबसाइट पर उपलब्ध है Loading image...

1 Comments