head cook ( seven seas ) | पोस्ट किया |
Content Writer | पोस्ट किया
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
Black Friday sale :- ब्लैक फ्राईडे सेल का मतलब काला शुक्रवार होता है।अमेरिका और कई दूसरी क्रिश्चियन कंट्रीस में ब्लैक फ्राइडे thanksgiving day के ठीक अगले दिन आने वाले शुक्रवार (friday) को कहा जाता है। इस दिन से ही आधिकारिक या फिर अनाधिकारिक तौर पर christmas के लिए शॉपिंग शुरू होती है।ब्लैक फ्राईडे sale को यह दिन अमेरिका में मनाया जाता है। ब्लैक फ्राईडे सेल में और अन्य देशों का सम्मान काफी हद तक किफायती दाम में मिल जाता है। अगर आप दूसरे शब्दों में इस बात को समझे तो आपको इस सेल में इंटरनेशनल ब्रांड्स पर एक बेहतरीन डिस्काउंट मिल जाता है। इसकी सहायता से आप भारत मैं रहकर भी बाहर विदेशी चीजों को खरीद सकते हैं और कई ई-कॉमर्स की सहायता से को शॉपिंग कर सकते हैं। अमेजॉन के अलावा आपको ब्लैक फ्राईडे सेल में का फायदा इन वेबसाइट से भी हो सकता है।ancestry.com, eBay और Newegg।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
Black friday sale :- चलिए हम आपको बताते हैं कि ब्लैक फ्राईडे सेल क्या होता है। दोस्तों ब्लैक फ्राईडे सेल को हिंदी में काला शुक्रवार के नाम से जाना जाता है।अमेरिका और कई दूसरी क्रिश्चियन कंट्रीस में ब्लैक फ्राइडे thanksgiving day के ठीक अगले दिन आने वाले शुक्रवार (friday) को कहा जाता है।ऐसा माना जाता है कि इसी दिन से क्रिसमस के लिए लोग शॉपिंग करना शुरू कर देते हैं। ब्लैक फ्राईडे सेल को अमेरिका देश में मनाया जाता है। इसके द्वारा आप भारत में रहकर विदेश में भी शॉपिंग कर सकते हैं। और आपको शॉपिंग करने के लिए अच्छा खासा डिस्काउंट भी मिल जाता है। यदि आप अमेजॉन के द्वारा ब्लैक फ्राईडे सेल पर शॉपिंग करते हैं तो आपको इलेक्ट्रॉनिक चीजों में ही छूट मिलेगी बाकी चीज आपको सस्ती नहीं मिलेंगे इसलिए आपके बाल इलेक्ट्रॉनिक चीज जैसे कि स्मार्टफोन, टीवी,रेफ्रिजरेटर आदि खरीद सकते हैं।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
ब्लैक फ्राइडे सेल को (काला शुक्रवार) कहते है अमेरिका में थैंक्सगिविंग डे (धन्यवाद दिवस) के दूसरे दिन को कहा जाता हैं अमेरिका में वर्ष के सबसे ज्यादा खरीदारी में से एक बन गया है ब्लैक फ्राईडे सेल के दिन लोगों को दुकानों में लुभाने के लिये विभिन्न प्रकार के सामानों पर बेस्ट से बेस्ट डिस्काउंट का ऑफर देते हैं ताकि लोग हमारे दुकान आये ओर समान ख़रीदे और ब्लैक फ्राईडे सेल आम तौर पर शुक्रवार से सोमवार (साइबर सोमवार कहा जाता है) तक चलता है और इसके लिए अमेरिका में हर साल छुट्टी भी दी जाती है | और ब्लैक फ्राईडे सेल भारत में भी शुरू हो चुका है हालांकि अब दुनिया भर में सभी लोग ब्लैक फ्राईडे सेल मनाते हैं और ब्रांडस पहले से ही अपने प्रोडक्टस को सेल की लिस्ट में कर दिया है इस सेल मे होम केयर, कपड़ों, इलेक्ट्रॉनिक, डिवाइसो और अन्य प्रोडक्टस में भारी छूट देते हैं ब्लैक फ्राईडे से इससे पहले भारत में शुरू नहीं हुई थी इसकी शुरुआत अमेरिका से हुई थी हालांकि इस बार भारत में भी शुरू हो गई है ब्लैक फ्राईडे सेल कई वेबसाइट पर उपलब्ध है
0 टिप्पणी