बॉलीवुड के किंग ऑफ़ रोमांस इन दिनों अपनी फिल्मों को ले कर काफी सतर्क हो गायें है जब से उनकी हैरी मेट सेज़ल और जीरो फ्लॉप हुई है तब से वह अपनी नई फिल्म को लेकर काफी सख्त रवैया अपना चुके है |
Loading image... (courtesy-Cocktail Zindagi)
यही वजह है कि अपने एक इंटरव्यू में शाहरुख़ खान ने बताया कि उनकी नयी फिल्म जिसकी शूटिंग जून में शुरू होने वाली है वह आम जनता को पसंद आये और मेरी और मेरी टीम की तरफ से इस बार कोई गलती न हो |
Loading image... (courtesy-Hindustan Times)
शाहरुख खान ने अपनी फिल्म जीरो के लिए कहा की जीरो के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप के बाद अपनी पहला सबक समझ कर रख लिया था इस बात को मानने में मुझे कोई संकोच नहीं है कि कहीं न कहीं उनकी टीम से गलतियां हुई हैं | उससे भीब बड़ी बात इन गलतियों के लिए कोई और दोषी नहीं है हालांकि यह सभी काम पूरा - पूरा टीम वर्क होता है | उन्होंने आगे कहा कि वे अपनी किसी फिल्म को लेकर हमेशा यही कोशिश करते हैं कि दर्शकों का मनोरंजन करने की प्राथमिक जरुरत को पूरा किया जाए, अन्यथा दर्शक किसी भी स्टार की फिल्म को खारिज करने में कोई संकोच नहीं करते।