दिल्ली सल्तनत पर सैयद वंश की स्थापना खिज्र खां के द्वारा की गई। खिज्र खां के द्वारा सन 1414 मे दिल्ली सल्तनत पर सैयद वंश की नीव रखी गयी थी। खिज्र खां , तैमूर लंग का सहयोगी भी था। इसलिए जब तैमूर लंग वापस आने लगा तो उसने खिज्र खां को मुल्तान लाहौर आदि का क्षेत्र दे दिया। परंतु खिज्र खां इन सब से संतुष्ट नहीं हुआ और उसने दिल्ली पर आक्रमण कर दिया। Loading image...
और पढ़े--शांति निकेतन की स्थापना किसने की ?