Marketing Manager (Nestle) | पोस्ट किया |
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
जी हाँ बिल्कुल मै आज अपनी फैमिली के लिए कुछ आसान यानि चावल की खीर बनाने की रेसिपी बताऊगी, इसको बनाने मे समय भी कम लगेगा और जल्दी बन जाएगी -
चावल की खीर बनाने लिए समाग्री -
चावल 1कप
शक़्कर 1कप
दूध 1कप
इलायची पाउडर 1चम्मच
काजू, किशमिश, बादाम (काटे हुये )
घी 1चम्मच
चावल खीर बनाने की रेसिपी -
सबसे पहले कुकुर मे 1चम्मच घी डालकर चावल डालकर हल्का भून ले, इसके बाद चावल को निकालकर थाली मे रख ले और अब कुकुर मे पानी डालकर उसमे शक़्कर डाले, फिर ज़ब उबाल जाये तो चावल डाले और ज़ब चावल पक जाये तो दूध डालकर 10मिनट तक पकाये ज़ब खीर गाढ़ी हो जाये तो उसमे इलायची पाउडर डाले तथा फिर कटे हुये ड्राई फ्रूट्स काजू, बादाम, किशमिश डाले इस तरह से खीर बनकर तैयार हो जाती है तो गरमा गर्म खीर अपनी फैमिली वालो को परोसो।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दोस्तों आजकल लोग अपनी कहां हो और जिंदगी में इतने व्यस्त हो गए हैं कि उन्हें परिवार के साथ बैठकर खाना खाने तक का समय नहीं मिलता है। ऐसे में कम टाइम में अपने फैमिली के लिए आसान और अलग खाना बनाया जा सकता है जिससे आप अपने फैमिली के साथ समय बिता सकें और साथ में बैठकर खाना भी खा सकें। बहुत से व्यंजन है जिन्हें आप कम समय में बना सकते हैं आप नूडल समोसा भी बना सकते हैं आपको नूडल के साथ आलू आवश्यकता होगी। समोसा को आप कम समय में बना सकते हैं। चाहे तो ब्रेड पकोड़े भी बना सकती हैं ब्रेड पकोड़े बनाने के लिए आपको ब्रेड और बेसन की जरूरत पड़ेगी। आसानी से बनने वाली डिश है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
जी हां बिल्कुल आप कम समय में भी अपनी फैमिली के लिए कुछ अलग और अच्छा खाना बना सकते हैं बस इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है और आप अपनी फैमिली के लिए कुछ अलग और स्वादिष्ट खाना अवश्य बना सकते हैं जैसे कि यदि आपके पास समय बहुत कम है तो आप अपनी फैमिली के लिए स्वादिष्ट और आसानी तरीके से नूडल्स बना सकते हैं क्योंकि यह फास्ट फूड है और खाने में भी काफी स्वादिष्ट होता है इसे बनाने में समय भी कम लगेगा और आपकी फैमिली को पसंद भी आएगा।
0 टिप्पणी