Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Aditya Singla

Marketing Manager (Nestle) | पोस्ट किया |


क्या कम टाइम में अपने फॅमिली के लिए कुछ आसान और अलग खाना बनाया जा सकता है?


8
0




Cricketer , Dronacharya Cricket Academy | पोस्ट किया


हमारी ये बात आपको थोड़ी अजीब लगेगी पर अगर आप इसे एक बार खाकर देखेंगे तो आपको मजा आ जायेगा भारतीय भोजन के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि हम किसी भी खाने को दूसरे खाने के साथ मिलाकर एक नया व्यंजन तैयार कर सकते है. तो इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे व्यंजन जो देखने में थोड़े अटपटे जरूरी लगेंगे पर ये बेहद स्वादिष्ट हैं.

सेब की खीर- सेब, दूध और चावल का यह असामान्य रूप हमें पसंद आएगा. इस खीर में ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल करना सोने पे सुहागा होगा.
नूडल समोसा- यह डिश चाइनीज़ और भारतीय लोगों के दो मनपसंद खाने को एक साथ पेश करता है. स्वादिष्ट नूडल्स के साथ भरवां समोसा हमारा पसंदीदा शाम का नाश्ता बन सकता है
पानी पुरी वोडका - देसी वोडका के साथ गोलगप्पे खाना काफी अलग है, आपको यह मेल ज्यादातर कॉकटेल पार्टियों में मिलेगा. आपको यह खूब भाएगा.
चिल्ली आइसक्रीम- आपने चिल्ली चॉकलेट के बारे में तो सुना होगा, इसी तरह चिल्ली आइसक्रीम गर्मियों के लिए एक नयी डिश है.
ब्रेड पिज्जा पकोड़ा- यह डिश उन लोगों के लिए है जो इन तीनों चीजों से बहुत प्यार करते हैं. ब्रेड पिज्जा पकोड़ा इन तीनों व्यंजन का एक शानदार संयोजन बनता है.
पॉपकॉर्न आइसक्रीम- मूवी हॉल में नार्मल पॉपकॉर्न तक ही सीमित क्यो रहना, जब आप इसका मज़ा आइसक्रीम की टॉपिंग के साथ ले सकते है.
मोबर्ग - मोबर्ग मोमोस और बर्गर को मिलाकर बनायीं गयी एक स्वादिष्ट डिश है. हमने बर्गर को हमेशा आलू टिक्की या सब्जियों के साथ खाया है, तो क्यों नहीं इस बार बर्गर को एक नए तरीके से खाया जाए. आपको ये नया मेल जरूर पसंद आएगा.
राजमा पकोड़ा- हम सभी ने राजमा चावल तो बहुत बार खा रखे हैं, पर राजमा को नया जायका दिया जाए. इस बार राजमा पकोड़ा बनाया जाये. चावल के आटे में भरा हुआ राजमा जब आप डीप फ्राई करके खाएंगे तो सच में आप इस नए व्यंजन के दीवाने हो जाएंगे.


11
0

Occupation | पोस्ट किया


जी हाँ बिल्कुल मै आज अपनी फैमिली के लिए कुछ आसान यानि चावल की खीर बनाने की रेसिपी बताऊगी, इसको बनाने मे समय भी कम लगेगा और जल्दी बन जाएगी -

चावल की खीर बनाने लिए समाग्री -

चावल 1कप
शक़्कर 1कप
दूध 1कप
इलायची पाउडर 1चम्मच
काजू, किशमिश, बादाम (काटे हुये )
घी 1चम्मच

चावल खीर बनाने की रेसिपी -

सबसे पहले कुकुर मे 1चम्मच घी डालकर चावल डालकर हल्का भून ले, इसके बाद चावल को निकालकर थाली मे रख ले और अब कुकुर मे पानी डालकर उसमे शक़्कर डाले, फिर ज़ब उबाल जाये तो चावल डाले और ज़ब चावल पक जाये तो दूध डालकर 10मिनट तक पकाये ज़ब खीर गाढ़ी हो जाये तो उसमे इलायची पाउडर डाले तथा फिर कटे हुये ड्राई फ्रूट्स काजू, बादाम, किशमिश डाले इस तरह से खीर बनकर तैयार हो जाती है तो गरमा गर्म खीर अपनी फैमिली वालो को परोसो।

Letsdiskuss


4
0

| पोस्ट किया


दोस्तों आजकल लोग अपनी कहां हो और जिंदगी में इतने व्यस्त हो गए हैं कि उन्हें परिवार के साथ बैठकर खाना खाने तक का समय नहीं मिलता है। ऐसे में कम टाइम में अपने फैमिली के लिए आसान और अलग खाना बनाया जा सकता है जिससे आप अपने फैमिली के साथ समय बिता सकें और साथ में बैठकर खाना भी खा सकें। बहुत से व्यंजन है जिन्हें आप कम समय में बना सकते हैं आप नूडल समोसा भी बना सकते हैं आपको नूडल के साथ आलू आवश्यकता होगी। समोसा को आप कम समय में बना सकते हैं। चाहे तो ब्रेड पकोड़े भी बना सकती हैं ब्रेड पकोड़े बनाने के लिए आपको ब्रेड और बेसन की जरूरत पड़ेगी। आसानी से बनने वाली डिश है।

Letsdiskuss


3
0

| पोस्ट किया


जी हां बिल्कुल आप कम समय में भी अपनी फैमिली के लिए कुछ अलग और अच्छा खाना बना सकते हैं बस इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है और आप अपनी फैमिली के लिए कुछ अलग और स्वादिष्ट खाना अवश्य बना सकते हैं जैसे कि यदि आपके पास समय बहुत कम है तो आप अपनी फैमिली के लिए स्वादिष्ट और आसानी तरीके से नूडल्स बना सकते हैं क्योंकि यह फास्ट फूड है और खाने में भी काफी स्वादिष्ट होता है इसे बनाने में समय भी कम लगेगा और आपकी फैमिली को पसंद भी आएगा।

Letsdiskuss


2
0

');