क्या जियो फोन का सिम किसी भी एंड्रोयड फोन में चला सकते हैं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

B.A. (Journalism & Mass Communication) | पोस्ट किया |


क्या जियो फोन का सिम किसी भी एंड्रोयड फोन में चला सकते हैं?


0
0




pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | पोस्ट किया


जिओ का सिम जिस समय मार्केट में आया था. उस समय 3G फोन का इस्तेमाल भारी संख्या में हो रहा था और 4G फोन का इस्तेमाल होना आरंभ ही हुआ था जैसे ही जिओ अपने धमाकेदार शुरुआत के साथ मार्केट में आता है वैसे ही 4G स्मार्टफोन बिकिने,आरंभ हो जाते हैं 4जी एंड्राइड फोन इतने ज्यादा बिकते हैं कि 3G फोन की कीमत एक ही दम से मार्केट में गिर जाती है और जिनके पास 3G फोन होते हैं वह अब डब्बा साबित हो जाते हैं.

उस समय यह सवाल पैदा हो जाता है कि क्या 4जी सिम 3जी एंड्रॉयड फोन में चलेगा मगर कुछ फेरबदल के साथ 3G फोन में भी यह सिम चलने लगता है.जिओ का सिम अधिकतर 4g एंड्रॉयड फोन में पर चलता है जो फोन 4G होते हैं क्योंकि यह सिम 4G नेटवर्क ही सपोर्ट करता था.

3जी एंड्रॉयड फोंस में जिओ का सिम चलाने का मतलब मोबाइल को डेड करना है जिओ का सिम अधिकतर 3G फोन में सपोर्ट नहीं करते हैं मगर फिर भी कुछ हथकंडे अपनाकर लोग जिओ के फोन को अपने 3G स्मार्टफोन में भी चला लेते है. इसके लिए आपके 3जी मोबाइल का Android Version 4.4 Kitkat या इसे ऊपर होना चाहिएआपके मोबाइल का Processor MediaTek Chipset होना चाहिए. और आपके पास Activate Reliance Jio सिम होनी चाहिए.Shortcut Master (Lite) या Engineering Mode को अपने 3जी फोन पर डाउनलोड और इंस्टॉल करके कुछ सेटिंग्स के साथ जियो 4जी सिम को चलाया जा सकता है.
Letsdiskuss


0
0

');