क्या व्ययाम करने से हम अपना वजन कम कर सक...

image

| Updated on April 14, 2023 | Health-beauty

क्या व्ययाम करने से हम अपना वजन कम कर सकते है या जरूरी डाइट की भी जरूरत होती हैं?

3 Answers
337 views
P

@pritysingh8243 | Posted on October 9, 2021

जब वजन को कम करने की बात आती है तो 20 परसेंट फिटनेस 80% परसेंट पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है वास्तविक में आप डायट के जरिए भी अपना वजन कम कर सकते हैं लेकिन रोज व्यायाम के जरिए वजन कम करने के साथ-साथ शरीर को और भी तमाम तरह के विशिष्ट लाभ मिलते हैं व्यायाम से हृदय रोग रक्त वाहिका रोग टाइप 2 मधुमेह रोग और मोटापा जैसे रोगों को रोकने में मदद मिलती है वजन घटाने के लिए व्यायाम के साथ-साथ संतुलित आहार की भी जरूरत होती हैLoading image...

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on October 10, 2021

Loading image...

जी हाँ!बिल्कुल व्यायाम करने से हम अपना वजन कर सकते हैं या डाइट करके भी वजन कम किया जा सकता हैं। ज़ब बात आती हैं व्यायाम करने की तो अक्सर लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि किस तरह का व्यायाम करना चाहिए जिससे उनका वजन कम कर सके। आप रोजाना 1-2 घंटे सुबह एक्सरसाइज अवश्य करे क्योंकि आपकी बॉडी से जितना अधिक पसीना निकलेगा उतनी ही आपकी बॉडी से एक हपते मे 3000 कौलोरी बर्न कम करने की जरूरत हैं तभी आप अपना वजन कम कर सकते है। उसके अलावा एक बात ध्यान अवश्य दे यदि आप अपना वजन कम करने के लिए डाइट पर हैं, तो आप इन चीजों का सेवन पिज़्ज़ा, मचूरियन, डोसा, पास्ता, चाउमीन, बर्गर आदि का सेवन ना करे क्योंकि इन चीजों का सेवन करते हैं तो आपके डाइट करने का कोई मतलब नहीं हैं।

इसके अलावा आप डाइट पर हैं तो खाने मे सुबह का नाश्ता मे फल,जूस और खाने मे हरी सब्जीयां आदि सेवन थोड़ा थोड़ा करते रहना चाहिए ताकि डाइट मे रहने से आपको विकनेस ना हो। डाइट कर रहे हैं तो आपको गर्म पानी पीते रहना चाहिए क्योंकि गर्म पानी पीने से पेट की चर्बी कम होती हैं जिससे वजन भी जल्दी घटने लगेगा।

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on April 14, 2023

मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि बिल्कुल आप व्यायाम करके अपने वजन को कम कर सकते हैं इसके लिए आपको रोजाना कम से कम 1 से 2 घंटे व्यायाम करना होगा क्योंकि व्यायाम करने से हमारे शरीर से जितना अधिक पसीना बाहर निकलेगा उतनी ही हमारी कैलोरी बर्न होगी और धीरे-धीरे करके हमारा वजन कम हो जाएगा। इसके अलावा वजन कम करने के लिए संतुलित आहार भी जरूरी होता है यदि आप संतुलित आहार का सेवन करते हैं तो आपका मोटापा नहीं बढ़ेगा और आप हमेशा स्वस्थ रहेंगे। वहीं आप रोजाना गर्म पानी का भी सेवन कर सकते हैं।

Loading image...

और पढ़े- साइकिल चलाने से शरीर के किस किस अंग का व्यायाम हो जाता है?

0 Comments