क्या आप मुझे क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में अंतर बता सकते हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


सृष्टि वर्मा

Fashion Designer... | पोस्ट किया |


क्या आप मुझे क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में अंतर बता सकते हैं ?


2
0




Math and Account teacher,Ramanuj Study center in Account,Delhi | पोस्ट किया


वर्तमान समय में जहां ऑनलाइन शॉपिंग का इतना प्रचलन हो गया है कि अब कोई भी मार्किट नहीं जाना चाहता । ऑनलाइन शॉपिंग के लिए क्रडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का प्रयोग किया जाता है । पहले के समय में जब लोग मार्किट जाते थे तब अपने साथ कैश लेकर जाते थे पर आज के समय में लोग जहां भी जाते हैं वहाँ सिर्फ अपना क्रेडिट कार्ड और अपना डेबिट कार्ड लेकर जाते हैं और अब तो मोबाइल फ़ोन से ही काम हो जाता है ।


आपके सवाल के अनुसार आप क्रडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में अंतर जानना चाहते है ।

डेबिट कार्ड :-
डेबिट कार्ड की सहायता के आप अपने current या saving account से ही पैसे निकाल सकते हैं । इस कार्ड का प्रयोग करने के बाद आप जितने रूपए का ट्रांजेक्शन करते हैं, उतने रूपए आपके खाते से डेबिट होते हैं और जिसको ट्रांसफर किया है उसके खाते में उतनी राशि क्रेडिट हो जाती है।

क्रेडिट कार्ड :-
क्रेडिट कार्ड का प्रयोग आप पेमेंट करने के लिए करते हैं । क्रेडिट कार्ड की सहायता से अगर आपके अकाउंट में पर्याप्त पैसे नहीं है तो बैंक आपको उतनी रकम उधार दे देता है । क्रेडिट कार्ड में भी पैसे क्रेडिट की एक निश्चित सीमा होती है और यह बैंक आपके आर्थिक आधार के अनुसार तय करता है ।

Letsdiskuss (Courtesy : RewardExpert )

दोनों में अंतर :-
- सबसे पहले डेबिट कार्ड में आप अपने अकॉउंट से पेमेंट करते हैं जबकि क्रडिट कार्ड में आप बैंक से पैसे लेते हैं ।
- डेबिट कार्ड में निकाली रकम में किसी प्रकार का कोई ब्याज नहीं लगता वहीं क्रेडिट कार्ड में किये गए पैसों का प्रयोग करने पर आपको ब्याज सहित पैसे बैंक को लौटने होते हैं ।
- डेबिट कार्ड में बैंक द्वारा लगाया गया चार्ज क्रेडिट कार्ड से कम होता है ।
- डेबिट कार्ड सिर्फ आपके देश में ही चलता है जबकि क्रेडिट कार्ड पूरी दुनिया में प्रयोग हो सकता है ।
- डेबिट कार्ड में आपके ऑनलाइन पेमेंट की कोई लिमिट नहीं होती और क्रेडिट कार्ड की लिमिट बैंक तय करता है ।

(Courtesy : canyon-news )



3
0

Occupation | पोस्ट किया


हम आपको क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड मे अंतर बातएंगे -

डेबिट कार्ड प्लास्टिक का कार्ड का बना होता है, बैंक के द्वारा डेबिट कार्ड दिया जाता है डेबिट कार्ड हर एक खाता धारी क़ो मिलता है ताकि वह अपने पैसे का लेन-देन आसानी से कर सके और डेबिट कार्ड से ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीददारी कर सकते है।डेबिट कार्ड से आप बहुत सारी सर्विस का फायदा उठा सकते हैं डेबिट कार्ड सेविंग अकाउंट वाले हो या फिर करंट अकाउंट वाले हो सब को दिया जाता है। डेबिट कार्ड के द्वारा गैस बुकिंग मोबाइल रिचार्ज ऑनलाइन या ऑफलाइन शॉपिंग बिजली बिल भरने आदि का फायदा ले सकते है |

क्रेडिट कार्ड प्लास्टिक का होता है क्रेडिट कार्ड बैंक से दिया जाता है ताकि आप क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करके लोन ले सके और क्रेडिट कार्ड से अपनी जरूरत की चीजों को खरीद सकते हैं और फिर बाद मे आपने जो लोन लिए हुये पैसे होते है आपको बैंक को बाद मे चुकाना होता है।Letsdiskuss


2
0

| पोस्ट किया


जी हां बिल्कुल मैं आपको क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में अंतर बता सकती हूं दोनों में काफी अंतर पाया जाता है चलिए जानते हैं कि क्या-क्या अंतर पाया जाता है।

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में अंतर :- क्रेडिट कार्ड में एक लिमिट होती है जिसके मुताबिक आप शॉपिंग कर सकते हैं जैसे कि आपके कार्ड में 1 या ₹200000 होगा उसी के हिसाब से आप शॉपिंग कर सकते हैं वही डेबिट कार्ड की बात करेंगे तो डेबिट कार्ड में आपकी सेविंग किए गए जितने भी पैसे होंगे आप उससे जितना चाहे उतना पैसा खर्च कर सकते हैं।

Letsdiskuss


1
0

');