हम आपको दांतो कों दो -तीन दिन मे चमकदार बनाने के लिए कुछ घरेलू उपाय बताएंगे -
•दांतो मे पीलापन हटाने के लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा और टूथपेस्ट कों ब्रश मे लगाकर दांतो मे रगड़ने से 2-3 दिन के अंदर ही हमारे दाँत चमकने लगेंगे।
•दांतो का पीलापन दूर करने के लिए एक चम्मच नमक मे एक नीबू कों काटकर उसका रस मिक्स करके दांतो मे रगड़ने से 2-3 दिन के अंदर ही दाँत साफ हो जाते है और दांतो मे बैक्टीरिया होते है वह भी नष्ट हो जाते है।Loading image...