| पोस्ट किया |
Occupation | पोस्ट किया
कोरोना ने सबसे ज्यादा किस वर्ग को प्रभावित किया है? कोरोना ने सबसे ज्यादा लोगों के जीवन को प्रभावित किया है, आईये जानते है, कैसे कोरोना महामरी चीन से फैली बीमारी है, यह ऐसी वीमारी है जिससे लोग को बहुत जल्दी मौत होती है कोरोना की वजह से बहुत से देशों मे 5लाख लोगों की मौत हुई है I कोरोना कर्फ्यू 22मार्च 2020से शुरू हुआ जिसके कारण हमारे बहुत से वर्ग पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा, कोरोना कर्फ्यू के कारण लोगों दुकान बंद, फैक्ट्री बंद, जिससे लोगों काफ़ी नुकसान हुआ I गरीबो के घर मे खाने नहीं है, क्योंकि सही ढंग से 2वक़्त की रोटी तक नसीब नहीं होती हैI और लोगों के खाने -पीने चीज़ो महगाई इतनी बढ़ गई है, कि कुछ खरीदने से पहले सोचना पड़ता है पेट्रोल दाम इतना बढ़ गया Iतेल का रेट इतना बढ़ गया लोग सुनकर ही चले जाते I और कोरोना संक्रमित लोगों के वर्ग पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है, क्योंकि जो लोग कोरोना महामारी का शिकार हो जाते है, उन लोगों को सही से इलाज नहीं होता है, और बिना कोरोना चेकअप के ही उसको कोरोना बीमारी घोषित कर देते है, जिससे मरीज़ और ज्यादा घबराकर डिप्रेसन मे आकर मर जाता है, ज़ब तक पूरी जानकरी ना हो तब तक किसी को ऐसे चिंता मे ना डाले, क्योंकि ऐसे कई कारण हो सकते है, जिससे लोगों खासी, जुकाम, तेज बुखार आना, सर दर्द होना ये सब देख कर डॉक्टर लोग कोरोना घोषित करदेते है जो गलत है बिना टेस्ट किये, ये सब charecters blood इन्फेक्शन की वजह से भी खांसी आती है, पहले अच्छे से जाँच करले I
Image Source Google
और पढ़े- क्यो फिर से दुनिया में बढ़ रहा कोरोना से मौत का आंकड़ा ?
0 टिप्पणी