आजकल जायरा वसीम का जितना नाता बॉलीवुड से नहीं रहा, उतना विवादों से रहता है.फिल्म दंगल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली जायरा ने महज 3 साल के करियर के बाद ही बॉलीवुड से दूर होने का फैसला किया था.....
जायरा वसीम को अपने एक ट्वीट के कारण जिसमें उन्होंने बाढ़ और टिड्डियों के हमलों के बारे में पवित्र कुरान से चंद लाइन पोस्ट की थी ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा था. उस ट्वीट में लिखा था कि तो हमने उनपर बाढ़, टिड्डे, जूं, मेंढक और खून भेजा है. संकेत खुलकर ही इस बात को साबित कर रहे हैं लेकिन वे घमंड में डूबे हुए थे.पाप करने वाले लोगों को ये दिया गया.इसी निगेटिविटी से बचने के लिए जायरा ने अपना ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया था.
अकाउंट डिलीट करने के बाद हर किसी के मन में यह सवाल था कि आखिर जायरा वसीम ने अपना अकाउंट क्यों डिलीट कर दिया..इस सवाल का जवाब देते हुए जायरा ने लिखा, 'क्योंकि मैं सिर्फ एक इंसान हूं, बाकी सभी की तरह.... जिसे यह इजाजत है कि जब भी उसके सिर के अंदर या आसपास शोर होता है, तो वो हर चीज से ब्रेक ले सकता है"
