Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sneha Bhatiya

Student ( Makhan Lal Chaturvedi University ,Bhopal) | पोस्ट किया |


पैरालिसिस किस विटामिन की कमी से होता है?


8
0




| पोस्ट किया


पैरालिसिस बीमारी विटामिन B12 की कमी के कारण अधिकतर होता है। पैरालिसिस वीमारी को लकवा भी कहते हैं।यह विटामिन B12 के कमी से एनीमिया यानी खून की कमी होती है जिसके कारण स्पाइनल कार्ड मे कुछ विशेष प्रकार की प्रॉब्लम होने लगती है। ये प्रॉब्लम अधिकतर ठंड के मौसम के समय 40 से ज्यादा या 40 से कम अवधि के लोगो को होने लगती है। जिसके कारण बॉडी के कई पार्ट्स काम करना बंद कर देते है और लोग पैरालिसिस जैसे बीमारी का शिकार बन जाता है.।Letsdiskuss


4
0

| पोस्ट किया


पैरालिसिस यानी कि लकवा की बीमारी तो चलिए जानते हैं कि आखिर पैरालिसिस किस विटामिन की कमी के कारण हो जाता है। आज हम आपको बताते हैं कि पैरालिसिस दो विटामिन के कमी के कारण हो जाता है तो चलिए जानते हैं कि वह कौन सी दो बिटामिन है पहली विटामिन है विटामिन B12 और दूसरी विटामिन बी कॉन्प्लेक्स इन दोनों विटामिन की कमी हो जाने के कारण पैरालिसिस हो जाता है अक्सर पैरालिसिस 40 की उम्र के बाद ज्यादातर होने के चांस रहते हैं। इसलिए हमें अपने खान-पान का ख्याल रखना चाहिए जैसे कि हरी सब्जी खाना चाहिए, दूध पीना चाहिए क्योंकि इनके सेवन से शरीर में विटामिंस की पूर्ति होती है तो हम पैरालिसिस की समस्या से बच सकते हैं।Letsdiskuss


4
0

Occupation | पोस्ट किया


पैरालिसिस को लकवा भी कहते है, क्योंकि अक्सर ठंड के मौसम मे 40 साल से कम और 40 साल से ज्यादा उम्र के लोगो को लकवा मरता है। ज्यादातर लकवा के केश ठंडी के मौसम मे ही सुनने को मिलते है।पैरालिसिस विटामिन B-12 तथा बी काम्प्लेक्स की कमी के कारण बॉडी के किसी भी पार्ट्स मे लकवा मार सकता है। इसके अलावा ठंड के मौसम मे खान -पान बिगड़ने के कारण बॉडी का कोई पार्ट्स मुख्य रूप से कमज़ोर हो जाता है जिसके वजह से भी लकवा मार देता है।Letsdiskuss


4
0

');