Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


हीना खान

Makeup artist,We MeGood | पोस्ट किया |


क्या बेंगन को उबालकर उसका भरता बनाने मे उसका स्वाद कम हो जाता है,उबालकर कैसे बना सकते है ?


2
0




Home maker | पोस्ट किया


नमस्कार हीना जी , आपका सवाल बहुत अच्छा है क्योकि बैगन का भरता खाना सभी को पसंद है पर इसको भूनना थोड़ा कठिन हो जाता है | क्योकि कभी वो जल जाता है तो कभी कच्चा ही रह जाता है |वैसे उबालकर बनाने मे भी आप बैंगन का भरता स्वादिष्ट बना सकते है |

बैंगन का भरता बहुत ही स्वादिस्ट सब्ज़ी है जो पुरे भारत में प्रसिद्ध है। बैंगन भरता उन लोगो को भी पसंद है जिनको बैंगन पसंद नही | यह पकवान रोटी, चपाती या बाजरे की रोटी के साथ परोसे जाता हे।

सामग्री :-
बैंगन2 बड़े बैंगन, प्याज( बारीक कटा हुआ), टमाटर,अदरक का पेस्ट,लहसुन का पेस्ट,तेल,राई या जीरा, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर,गरम मसाला,हरा धनिया ,नमकस्वाद अनुसार

विधि :-
बैंगन को उबलने के लिए बैंगन को पानी में अच्छे से धो ले और साफ़ कपडे से पोछ ले | फिर उसको काट कर उसको कुकर मे उबलने रख दे और एक सिमित मात्रा मे पानी डाले और उबालने रख दे |

बैंगन भरता बनाने के लिए :-
एक नॉन-स्टिक पेन में तेल गरम करे और उसमें हींग, राय और जीरा डालकर भुनने दे। अब बारीक़ कटा हुआ प्याज और लहसुन डाले और प्याज हल्का पारदर्शी होने तक पकाए। कटा हुआ टमाटर डाले और नरम होने तक पकाए। स्वाद अनुकार नमक डाले जिससे टमाटर जल्दी पकेंगे।

अब मसाले डाल ले। लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर और अदरक डाले और 2 मिनिट तक पकाए।
प्याज टमाटर की ग्रेवी तैयार है। भुना हुआ बैंगन डाले और अच्छे से मिला ले और 3 मिनिट के लिए धीमी आंच पर पकने दे।

बैंगन का भरता तैयार है। उपर से बारीक़ कटा हुआ हरा धनिया डाले और परोसे। बैंगन भरते को गरमा गरम रोटी, चपाती या जीरा राइस के साथ परोसे।


Letsdiskuss


10
0

| पोस्ट किया


आप जानना चाहते हैं कि क्या बैगन का भरता उबालकर बनाने से उसका स्वाद कम हो जाता है तो मैं आपको बता दूं कि जी नहीं बिल्कुल भी बैंगन के भरते का स्वाद कम नहीं होता है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप बैंगन के भरते को उबालकर कैसे बना सकते हैं।

आप इसे घर पर आसानी से बना सकते हैं इसे बनाना बहुत ही सरल है और कम समय में बनाया जा सकता है और स्वाद की बात तो लाजवाब है इसलिए जब भी आपका मन बैगन का भरता उबालकर खाने को करें तो आप इसे फटाफट बना सकते हैं।

Letsdiskuss


0
0

');