गाजर मे हीमोग्लोबिन भरपूर मात्रा मे पायी जाती है इसलिए हमें गाजर खाना चाहिए जिन लोगो को खून की कमी हो जाती है उनको गजार का जूस तथा कच्चा गजार छिलकर जरूर खाना चाहिए सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। जिन व्यक्तियों को आंख मे कम दिखता है वह रोजाना गाजर का एक गिलास जूस जरूर पिए आंख की समस्या भी ठीक होती है और आपके बॉडी मे ताकत भी आती है। गाजर मे फाइबर पाया जाता है, कुछ लोगो की पाचन शक्ति कमज़ोर होती है वह रोजाना खाने के साथ गजार का सलाद जरूर खाये पाचन शक्ति की समस्या से उनको छुटकारा मिलेगा।
गाजर हल्दी का सूप कैसे बनाते हैं?
Loading image...