क्या गाजर खाने से खून और ताकत बढ़ती है?

image

| Updated on November 1, 2023 | Health-beauty

क्या गाजर खाने से खून और ताकत बढ़ती है?

5 Answers
493 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on November 20, 2021

गाजर मे हीमोग्लोबिन भरपूर मात्रा मे पायी जाती है इसलिए हमें गाजर खाना चाहिए जिन लोगो को खून की कमी हो जाती है उनको गजार का जूस तथा कच्चा गजार छिलकर जरूर खाना चाहिए सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। जिन व्यक्तियों को आंख मे कम दिखता है वह रोजाना गाजर का एक गिलास जूस जरूर पिए आंख की समस्या भी ठीक होती है और आपके बॉडी मे ताकत भी आती है। गाजर मे फाइबर पाया जाता है, कुछ लोगो की पाचन शक्ति कमज़ोर होती है वह रोजाना खाने के साथ गजार का सलाद जरूर खाये पाचन शक्ति की समस्या से उनको छुटकारा मिलेगा।

गाजर हल्दी का सूप कैसे बनाते हैं?

Letsdiskuss

1 Comments
logo

@komalsolanki9433 | Posted on November 20, 2021

ठंड का समय आ गया है ऐसे मे सबसे ज्यदा खाना खाया जाता हैं लोग ठंड मे ज्यदा स्वाद वाली डिश बनाते है। हरी पत्तेदार सब्जिया जेसे मेथि, पालक, गाजर जैसी सब्जिया आती है जो सेहत और स्वाद दोनों के लिए लाभप्रद होती हैं ऐसे मे गाजर का बड़ा ही महत्व है। गाजर जितना स्वाद मे बेहतरीन होता है उतना स्वास्थ को बेहतर बनाता है इससे खुन की कमी पूरी होती है और ताकत बढता है। इसमे भरपुर मात्रा मे आयरन होता है।

कैसे बनाये गाजर का केक?

Letsdiskuss

1 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on September 19, 2022

गाजर में विटामिन ए भरपूर मात्रा में पाया जाता है इसलिए सर्दियों का मौसम आते ही लोग गाजर का सेवन अधिक मात्रा में करना शुरू कर देते हैं गाजर खाने से हमारे शरीर में खून की कमी नहीं रहती है गाजर में आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है जिससे हमारे शरीर को ताकत मिलती है, गाजर के सेवन से आंखों की रोशनी बढ़ती है, गाजर के सेवन से मसूड़ों में ब्लड की समस्या रहती है वह ठीक हो जाती है और दांत बिल्कुल स्वस्थ रहते हैं। यदि आप रोज सुबह एक गाजर का सेवन करते हैं तो इससे शरीर में रक्त शर्करा का स्तर ठीक रहता है।Letsdiskuss

और पढ़े- गाजर हल्दी का सूप कैसे बनाते हैं?

1 Comments
logo

@aanchalsingh1985 | Posted on September 20, 2022

हां यह बात बिल्कुल सही है कि गाजर खाने से खून और ताकत बढ़ती है क्योंकि गाजर में भरपूर मात्रा में विटामिन ए और फाइबर पर उपस्थित होता है जो हमारे पाचन क्रिया को मजबूत बनाता है जिससे हमारे शरीर को ताकत मिलती है। इसीलिए हमें रोजाना ही गाजर का जूस पीना चाहिए क्योंकि गाजर के जूस में कैराटिनाइड नाम का एक कंपाउंडर उपस्थित होता है जो हमारे ह्रदय के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है और यह कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी कम करने में हमारी मदद करता है.।Article image

1 Comments
A

@aanyasingh3213 | Posted on November 1, 2023

नवंबर और दिसंबर के महीने में ठंडी सबसे अधिक होती है। इन्हीं दो महीना के बीच सबसे अधिक खाई जाने वाली सब्जी है गाजर दोस्तों बहुत से लोग सवाल करते हैं कि क्या गाजर खाने से सच में खून और ताकत बढ़ता है तो मैं आपको बता दूं कि जी हां बिल्कुल यदि आप गाजर का सेवन रोजाना करते हैं तो आपके शरीर में ताकत तो बढ़ेगी ही साथ ही आपको खून भी मिलेगा यानी कि आपके शरीर में खून की कमी कभी भी नहीं होगी, क्योंकि गाजर में विटामिन ए की मात्रा अच्छी पाई जाती है। गाजर खाना हृदय के लिए भी बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। गाजर के सेवन से कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी कम किया जा सकता है। यदि आपके मसूड़े में दर्द रहता है और दांतों में भी दर्द रहता है तो ऐसे में आपको आज से ही गाजर का सेवन करना शुरू कर देना चाहिए।

Letsdiskuss

1 Comments