हुंडई मोटर्स ऑटोमोबाइल की दुनिया में एक जाना माना नाम है। यह कंपनी न सिर्फ नए मॉडल्स बनाने के लिए प्रसिद्ध है पर अपनी टेक्नोलॉजी के लिए भी काफी पॉपुलर है। हाल ही में CES 2019 लास वेगास में कंपनी ने एक फ्यूचर कार का कांसेप्ट दिखाया जो की सब से अलग और काफी उमदा है। यह कार न सिर्फ अन्य कार की तरह रास्तो पर दौड़ेगी पर वो अपने पैरो पर चल भी पाएगी। इस कार में कंपनी ने रोबोटिक पैर लगाए है जिस से वो कैसे भी हालत में आगे बढ़ पायेगी। इस कार को एलिवेट नाम दिया गया है।
Loading image... सौजन्य: ड्राइवर स्पार्क
कंपनी के क्रैडल हेड जॉन सु ने इस कार के बारे में बताया की यह कार ईवी बेस्ड होगी और इस के निचे चार पैर होंगे जिससे खराब रास्तो पर कार चल भी पायेगी। कुदरती आपदा जैसे की सुनामी, भूकंप, फ्लड इत्यादि में यह कार काफी मददरूप होगी। इस कार को नॉर्मल सिचुएशन में चलाने के लिए पैरो को मोड़कर अंदर फिक्स किया जा सकता है और तब वो बैटरी भी इस्तेमाल नहीं करते जिसके चलते बैटरी की कार्यक्षमता भी बढ़ जाती है। हालाँकि यह सिर्फ अभी एक कांसेप्ट कार है और इस का कमर्शियल लेवल पर उत्पादन शुरू करने में काफी टाइम लग सकता है।