किन जूस को पीने से चेहरे पर निखार आता है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


preeti patel

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया |


किन जूस को पीने से चेहरे पर निखार आता है?


30
0




| पोस्ट किया


चलिए आज हम आपके यहां पर एक अच्छा ही सवाल बताते हैं कि किन जूस को पीने से चेहरे पर निखार आता है।

संतरे और अदरक का जूस:- विटामिन सी वाले जूस त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं।इनमें एंटीऑक्सीडेंट गुण से भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। संतरे के जूस में अदरक का रस मिलाकर आप डिटॉक्स ड्रिंक तैयार कर सकते हैं।यह त्वचा को निखारने में मदद करता है।

हरी सब्जियों का जूस :- हरे पत्तेदार सब्जियां सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। इसके सेवन से पाचन क्रिया दुरूस्त रहती है। वही शरीर से टॉक्सिक्स भी बाहर निकलती है अगर चेहरे पर पिंपल परेशान कर रहे हैं तो।

चुकंदर का जूस:- चुकंदर का रस पीने से शरीर में खून की मात्रा बढ़ती है।वही इस रस में बादाम को मिलने से विटामिन ई मिलती है। जिससे त्वचा की टैनिंग और संबर्न काम होता है। डिटॉक्स ड्रिंक में आप चुकंदर और बादाम के जो उसको भी पी सकते हैं यह आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है।Letsdiskuss


15
0


संतरे का जूस _____

स्किन के लिए संतरे फायदेमंद हो सकते हैं। दरअसल, संतरे के जूस के सेवन से आपके शरीर में कैरोटिनॉइड (carotenoid) का स्तर बढ़ता है, जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद है। कैरोटिनॉइड आपके शरीर में एंटीऑक्सीडेंट की तरह कार्य करता है। यह मुक्त कणों से आपकी स्किन की रक्षा करके बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में प्रभावी होता है। ऐसे में अगर आप अपनी स्किन पर चमक लाना चाहते हैं, तो संतरे के जूस का सेवन नियमित रूप से करें। यह आपके लिए प्रभावी है।

गाजर का जूस_____

स्किन की ग्लो को बढ़ाने के लिए आप नियमित रूप से गाजर का जूस पिएं सर्दियों में आपको गाजर काफी आसानी से मिल सकता है। इसलिए गाजर का जूस आप आसानी से घर पर भी तैयार करके पी सकते हैं। यह स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने में असरदार है। दरअसल, गाजर में विटामिन-सी और विटामिन-ई भरपूर रूप से होता है, जो आपकी त्वचा को टाइट करने के साथ-साथ उसमें निखार लाने में असरदार हो सकता है। इसके अलावा विटामिन-ई फ्री रेडिकल्स से बचाव करता है। साथ ही यह सूर्य की हानिकारक किरणों से आपकी स्किन को सुरक्षित रखता है। इसलिए अगर आप अपने चेहरे पर निखार पाना चाहते हैं, तो गाजर का जूस आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। Letsdiskuss

और पढ़े- खुला फ्रेश जूस या पैकेट जूस कौन सा बेहतर होता है ?


15
0

Occupation | पोस्ट किया


•यदि आप अपने चेहरे मे निखार लाना चाहते है, तो आप संतरे का जूस पी सकते है, क्योंकि संतरे के जूस पीने से आपकी बॉडी मे कैरोटिनॉइड का लेवल बढ़ जाता है, जिस वजह से आपके चेहरे मे निखार आता है।

•ग्लोइंग चेहरा चाहते है तो अपने डाइट मे एलोवेरा का जूस जरूर शामिल करे क्योंकि एलोवेरा मे एन्टी -एजिंग लाइन्स गुण पाये जाते है, जो चेहरे की झुर्रियों फाइन लाइन्स क़ो दूर करने मे मदद करते है, इसलिए हमें एलोवेरा का जूस अवश्य पीना चाहिए जिससे चेहरे मे निखार बरकरार रहे।Letsdiskuss

और पढ़े- गन्ने के जूस पीने के फायदे क्या होते हैं


15
0

Blogger | पोस्ट किया


पेय पदार्थ से हमारा शरीर हाईड्रेट रहता है जिससे हम स्वस्थ रहते हैं। और हमारी त्वचा शाइन करती हैं। चहरे पर निखार आता है। जूस मे हम संतरे का जूस का सेवन कर सकते हैं। संतरे के जूस में विटामीन सी की मात्रा अधिक होती हैं जिससे हमे रोगों से लड़ने की क्षमता मिलती है । विटामिन सी हमारे स्वास्थ के लाभ कार होता है। इसके अलावा आप बिटरूट का जूस, गाजर का जूस, मौसमी का जूस भी पी सकते है Letsdiskuss


15
0

| पोस्ट किया


अनार का जूस
चेहरे की चमक को बढ़ाने के लिए अनार का जूस भी लाभकारी होता है। अनार में मौजूद पोषक तत्व आपके स्किन की बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में सहायक होता है। इतना ही नहीं, अगर आप अनार के जूस का नियमित रूप से सेवन करते हैं, तो यह स्किन पर सूजन और बैक्टीरिया प्रभावों को कम करने में मददगार होता है। अनार में मौजूद यह सभी गुण स्किन की चमक को बनाए रखने में प्रभावी हो सकते हैं।

चुकंदर का जूस
स्किन पर चमक लाने के लिए चुकंदर का जूस भी लाभकारी होता है।। दरअसल, इसमें ग्लाइकोसिल सिलेरैमाइड नामक तत्व मौजूद होता है, जो त्वचा की ऊपरी परत की रक्षा करने में लाभकारी है। इतना ही नहीं, चुकंदर स्किन की ड्राईनेस और अन्य समस्याओं को दूर करने में प्रभावी होता है। इसलिए ग्लोइंग स्किन के लिए चुकंदर जूस को भी नियमित आहार में शामिल किया जा सकता है।

एलोवेरा का जूस
एलोवेरा में एंटी-एजिंग गुण पाया जाता है, जो स्किन से झुर्रियों और फाइन लाइंस को दूर करने में प्रभावी है। इसके साथ-साथ एलोवेरा स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से रक्षा करने की क्षमता रखता है। वहीं, इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है, जो स्किन के सूजन को कम करने में प्रभावी है। ऐसे में अगर आप अपने चेहरे पर निखार पाना चाहते हैं, तो एलोवेरा जूस का सेवन जरूर करें।

Letsdiskuss


15
0

| पोस्ट किया


क्या आप भी अपने चेहरे में चमक लाना चाहते हैं यदि हां तो मेरे द्वारा बताए गए जूस का सेवन करने से आप भी अपने चेहरे पर चमक ला सकते हैं।

संतरे का जूस :-

चेहरे की चमक के लिए संतरे का जूस पीना बहुत ही फायदेमंद होता है क्योंकि संतरे का जूस पीने से चेहरे में कैरोटीनॉइड स्तर बढ़ जाता है। और यदि आप इसका सेवन रोजाना करते हैं तो बहुत ही जल्द आपके चेहरे में निखार दिखाई देने लगेगा।

अनार का जूस:-

क्या आप भी अपने चेहरे में चमक बढ़ाना चाहती हैं तो इसके लिए आपको रोजाना अनार का जूस पीना होगा। क्योंकि अनार में मौजूद सभी गुण चेहरे की चमक बढ़ाने में मदद करते हैं।Letsdiskuss


15
0

');