एक रूपए में शादी का कौन सा wedding campaign आया है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Mechanical engineer | पोस्ट किया |


एक रूपए में शादी का कौन सा wedding campaign आया है ?


0
0




Delhi Press | पोस्ट किया


वर्तमान समय में जहाँ शादी के लिएwedding planner की जरूरत पड़ती है | इतना खर्चा होता है, वहाँ पर एक रूपए में शादी का wedding campaign सुनने में थोड़ा अजीब लगता है | परन्तु आपको बता दें कि यह बिल्कुल सही है |


चेन्नई के एक wedding planner ने ऐसा wedding campaign शुरू किया जिसके तहत एक रूपए में धूमधाम से शादी हो सकती है | तमिलनाडु में यह campaign शुरू हुआ, जिसमें ऐसे लोगों की शादी करवाई जा रही है, जो शादी का खर्चा नहीं उठा सकते |

एक रूपए में शादी करवाने वाली फर्म 'माई ग्रांड वेडिंग प्राइवेट लिमिटेड' के CEO ''शराथ'' ने कहा कि - "गरीबों के लिए एक फैंसी शादी करना उनकी पहुंच से बाहर है, इसलिए हमने सोचा कि हर महीने एक ऐसी शादी करवाई जाए जो सिर्फ एक रूपए में हो | "शराथ" का कहना है, कि वह ऐसी शादी करवाना चाहते थे जो पूरी तरह फ्री हो और जिस शादी में कपल को लगे कि वह इस पर कुछ खर्च नहीं कर रहे हैं "

Letsdiskuss
अगर एक रूपए में शादी करने का campaign लेना चाहते हैं, तो उसके लिए आवेदन करना जरुरी हैं, और साथ ही यह सबसे महत्वपूर्ण है, कि जो आवेदन कर रहा है, उसकी सैलरी 5 से 10 हज़ार हो | शादी करने वाले कपल में से किसी एक की जॉब होना अनिवार्य है |

आवेदकों को अपना वेरीफिकेशन करवाना होगा, अपना एक वैध आईडी और एड्रेस प्रूफ देना जरुरी है | इसके बाद कंपनी खुद आपके बारें में वेरिफिकेशन करेगी | शुरवात में यह कैंपेन तमिलनाडु में होगा | कंपनी मिलकर हर महीने के लिए ऐसे कपल को ढूंढेगी जो शादी में खर्च नहीं कर पाते |

shadi-letsdiskuss
Wedding Planner के रूप में काम शुरू करना कैसा होता है ? जानने के लिए नीचे link पर click करें -


0
0

');