Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Aditya Singla

Marketing Manager (Nestle) | पोस्ट किया |


किस कारण से पार्थ समथान ने एकता कपूर के शो को कुछ दिनों के लिए अलविदा कह दिया था?


2
0




Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया


एकता कपूर के पॉपुलर शो कसौटी ज़िंदगी की शो में मुख्य किरदार निभाने वाले पार्थ समथान ने कुछ दिनों के लिए कसौटी ज़िंदगी की शो से दूरी बना ली थी | ऐसे में कई लोगों का कहना था की पार्थ समथान अब इस शो में आगे नहीं दिखेंगे लेकिन आपको बता दूँ इस बात के पीछे का सच कुछ और ही था |

Letsdiskuss (courtesy-News Track English)

छोटे परदे के एक्टर पार्थ समथान के फैंस के लिए बुरी खबर थी सच यह था की पार्थ के पिता का शुक्रवार को निधन हो गया है और बीती रात ही पार्थ के पिता की हालत गंभीर थी जिसके बाद उन्हें आनन फानन में पुणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कहा जा रहा है शूटिंग के दौरान ही पार्थ को पिता की खराब तबीयत की जानकारी मिली थी। जैसे ही पार्थ पिता के पास पहुंचे कुछ देर बाद ही उनका निधन हो गया। इसी कारण उन्होनें एकता कपूर के शो से कुछ दूरी बना ली और और वह शूटिंग के लिए नहीं गए |


(courtesy-India Today)

ऐसा बताया जा रहा था पार्थ अपने पिता के बहुत करीब थे और वह एक साधारण से परिवार के रहने वाले थे और कुछ ही दिन पहले उन्होनें अपने पिता को एक घर खरीद कर तौहफे में दिया था |


1
0

');