Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


श्याम कश्यप

Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया |


किन कारणों की वजह से सैमसंग के स्मार्टफोन सस्ते हुए ?


1
0




Engineer,IBM | पोस्ट किया


भारत में सैमसंग स्मार्टफोन्स की कीमत कम हो गयी है, और सैमसंग ने Galaxy J8 की कीमत घटा दी है | मुंबई बेस्ड रिटेलर के अनुसार इस स्मार्टफोन की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है ताकि इस स्मार्टफोन की बिक्री को बढ़ाया जा सकें | Galaxy J8 आपको डुअल-रियर कैमरे और 6-इंच की स्क्रीन के साथ अब कम कीमतों पर भी मिलेगा साल 2018 दिसंबर के महीने में भी सैमसंग के इस मॉडल में कटौती की गयी थी | ऐसा बताया जा रहा है मुंबई बेस्ड रिटेलर महेश टेलीकॉम के मुताबिक 1,000 रुपये की कटौती के बाद Galaxy J8 को अब आप मात्र 14,990 रुपये में खरीद सकते है | इसके लिए अब आपको ज्यादा जेब ढीली करने की जरुरत नहीं पड़ेगी | आपको बता दूँ इस मॉडल की लांच कीमत 18,990 रुपये थी , लेकिन लगातार ही इस मॉडल की कीमत में कटौती की गयी |




Letsdiskuss
(courtesy-Snapdeal)


Samsung Galaxy J8 के स्पेसिफिकेशन्स


- इस स्मार्टफोन में 720x1480 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 6-इंच HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया मिलेगा |

- इस डिवाइस में 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर मिलेगा |

- इस मॉडल की इंटरनल मेमोरी 64GB की और ये एंड्रॉयड 8.0 ओरियो शामिल है

- इसकी इंटरनल मेमोरी 256GB तक बढ़ाया जा सकता है |


अगर आप भी कम दामों में अच्छा स्मार्टफोन कहरीदने के बारें में सोच रहे है तो यह आपके लिए बहुत सुनहरा मौका है | आप सैमसंग का कोई भी कम दाम वाला स्मार्टफोन लें सकते है |




0
0

');