घर पर गार्लिक एंड बेसिल फ्राइड राइस कैसे...

S

| Updated on December 26, 2017 | Food-Cooking

घर पर गार्लिक एंड बेसिल फ्राइड राइस कैसे बनाए जाते है?

2 Answers
916 views

@gitapamdeya4828 | Posted on December 26, 2017

बच्चो के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन होता हैं फ्राइड राइस लेकिन बार-बार फ्राइड राइस खाकर बच्चे भी इसके स्वाद से ऊब जाते हैं, तो क्यों न इस फ्राइड राइस को एक नया ट्विस्ट दें बेसिल और गार्लिक के साथ. तो चलिए जनते हैं गार्लिक एंड बेसिल फ्राइड राइस कैसे बनाएं.

गार्लिक एंड बेसिल फ्राइड राइस बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में तेल गर्म करें. अब इसमें गाजर, पत्तागोभी, शिमला मिर्च और लहसुन डालकर थोड़ा सा भूने. अब इसमें नमक, व्हाइट पेपर, बेसिल की पत्तियां और विनेगर डालकर अच्छे से मिलाएं. अब इसमें चावल डालकर अच्छे से मिलाएं और एक से दो मिनट तक पकाएं. तैयार गार्लिक एंड बेजिल फ्राइड राइस को सर्विंग प्लेट पर निकालकर गर्मागर्म परोसें.

0 Comments
M

@manishkumar4063 | Posted on April 13, 2020

गार्लिक-एग फ्राइड राइस रेसिपी : चावल को कई को अलग-अलग तरीके से बनाया जा सकता है। चावल से ​बनी वेज और नॉनवेज बिरयानी आप जरूर खाई होगी। लेकिन क्या चावल में लहसुन और अंडे का फ्लेवर देकर बनाएं गए फ्राइड राइस का स्वाद आपने चखा है। अगर नहीं तो आप इस आसान सी रेसिपी को फोलो करके घर पर ही गार्लिक-एग फ्राइड राइस का मजा ले सकते हैं।गार्लिक-एग फ्राइड राइस बनाने के सामग्री : गार्लिक-एग फ्राइड राइस बनाने के लिए सबसे पहले अंडे की भुर्जी तैयार की जाती है। इसके बाद इसमें उबले हुए चावल, काली मिर्च और नमक डालकर हल्के हाथ से मिलाया जाता है। चावल पर हरा प्याज़ डालकर गार्निश किया जाता है।
0 Comments