बच्चो के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन होता हैं फ्राइड राइस लेकिन बार-बार फ्राइड राइस खाकर बच्चे भी इसके स्वाद से ऊब जाते हैं, तो क्यों न इस फ्राइड राइस को एक नया ट्विस्ट दें बेसिल और गार्लिक के साथ. तो चलिए जनते हैं गार्लिक एंड बेसिल फ्राइड राइस कैसे बनाएं.
गार्लिक एंड बेसिल फ्राइड राइस बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में तेल गर्म करें. अब इसमें गाजर, पत्तागोभी, शिमला मिर्च और लहसुन डालकर थोड़ा सा भूने. अब इसमें नमक, व्हाइट पेपर, बेसिल की पत्तियां और विनेगर डालकर अच्छे से मिलाएं. अब इसमें चावल डालकर अच्छे से मिलाएं और एक से दो मिनट तक पकाएं. तैयार गार्लिक एंड बेजिल फ्राइड राइस को सर्विंग प्लेट पर निकालकर गर्मागर्म परोसें.