गूगल सर्च इंजन एक ऐसा सर्च इंजन है, जहाँ पर आप पूरी दुनिया में किसी भी चीज़ को ढूंढ सकते हैं | सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि वर्तमान समय में तो आपको जहां जाना है, वो आप अपने फ़ोन से सही एड्रेस पता कर सकते है | आज कल पता पूछने के लिए किसी इंसान की नहीं बल्कि सर्च इंजन की जरूरत है |
गूगल प्लस को गूगल कंपनी ने 15 दिसम्बर 2011 में लांच किया था | गूगल प्लस की विशेषता कुछ कुछ फेसबुक से मिलती है | आप गूगल प्लस पर आए पोस्ट के माध्यम से अपना स्टेटस अपडेट कर सकते हैं | अपनी बातों को लोगो के सामने रख सकते हैं, जिस तरह आप फेसबुक में पोस्ट शेयर कर के करते हैं |
पेज कैसे बनाएं :-
गूगल प्लस पर आप अगर अपना व्यापारिक पेज बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ नियम है, जिनका पालन करना होगा जिसकी सहायता से आप अपना व्यापारिक पेज गोले प्लस पर बना सकते हैं |
- सबसे पहले आप अपना एक एक्टिव Gmail अकाउंट चुने | परन्तु आप जिस भी gmail अकाउंट से गूगल प्लस के पेज पर अपना व्यापारिक पेज बनाना चाहते है, वो आपका कोई पुराना और निजी अकाउंट न हो |
Loading image...
- गूगल प्लस पर पेज बनाने के लिए आप Google plus website link जो की कुछ इस प्रकार दिखेगी - " http://plus.google.com/pages/create " पर जाकर अपना Google+ पेज बना सकते हैं | उस पेज पर आपको Create a Google+ Page या Get Started ऑप्शन नज़र आ सकते हैं, जिस पर आप क्लिक करते हुए और Steps को फॉलो करते हुए पेज बना सकते हैं |
Loading image...
- अपना प्रोफाइल पूरा करें, जैसे - Company का Logo सेट करना होगा, टैग लाइन होता है, अपने Contact डिटेल्स , Description के स्थान पर अपनी कंपनी के का बारें में कुछ मुख्य जानकारी |
Loading image...
स्टार्टअप क्या है? स्टार्टअप और छोटे व्यवसाय के बीच क्या अंतर है?
जानने के लिए link पर Click करें -