क्या आप मुझे बूझो भैया एक पहेली, जब काटो तब नई नवेली इस पहेली का उत्तर दे सकते हैं यदि नहीं दे सकते हैं तो आज मैं आपको इस पहेली का उत्तर दूंगी इस पहेली का उत्तर बहुत ही अच्छा है। इस पहेली का उत्तर है पेंसिल जी हां दोस्तों जब हम पेंसिल को पहली बार साफ करते हैं तो एकदम नई नवेली होती है इसलिए तो कहते हैं जब काटो तो नई नवेली रहती है। और इस बात से तो आप सभी वाकिफ हैं कि पेंसिल हमारे लिखने और पढ़ने के काम में आती है।
Loading image...
और पढ़े- काली काली माँ, लाल लाल बच्चें जहाँ जाये माँ, वहाँ जाये बच्चें?