छोटे परदे के सुपरस्टार शरद मल्होत्रा ने दिल्ली की फैशन डिज़ाइनर रिप्सी भाटिया से सिख रीति रिवाज़ में गुरूद्वारे मेंशादी कर ली हैं और इन दिनों उन दोनों की शादी की तस्वीरें खूब ज़ोरो शोरो से सोशल मीडिया में छायी हुई है जिसमें शरद मल्होत्रा किसी राजा से कम नहीं लग रहे है |
Loading image... (courtesy-Jansatta)
आखिर ऐसा तो होना ही था शरद मल्होत्रा की शादी हो जाने पर यह कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि अब शरद मल्होत्रा दिव्यांका त्रिपाठी को पूरी तरह से भुला चुके है इसलिए उन्होनें अपने जीवन में आगे बढ़ कर अब शादी कर ली |
Loading image...(courtesy-newsnation)
शरद मल्होत्रा और दिव्यंका त्रिपाठी को छोटे परदे पर आइडियल कपल्स में से एक माना जाता था , लेकिन लम्बे समय तक एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद अचानक इनके रिश्ते में दरार आ गयी और दिव्यांका ने विवेक दहिया से शादी कर ली |