अपने तंदूरी पापड़ खाया है? खाए हैं तो कै...

image

| Updated on June 19, 2023 | Health-beauty

अपने तंदूरी पापड़ खाया है? खाए हैं तो कैसा लगा?

3 Answers
508 views
logo

@preetipatel2612 | Posted on November 8, 2021

पापड़ आज भोजन के साथ रखने वाला एक महत्वपूर्ण आइटम बन चुका है! इसको भोजन करने के बाद खाते हैं क्योंकि इसमें भोजन पचाने की शक्ति होती है!क्योंकि पापड़ सुपाच्य होता है क्योंकि जब इंसान अधिक भोजन कर लेता है तो उसको पापड़ हमारे पाचनतंत्र की सहायता करता है। मूंग पापड़ का स्वाद बहुत ही अच्छा होता है यह इंसान तब भी खा सकता है,जब उसको भूख नहीं लगती हो क्योंकि पापड़ खाने से भूख भी लगती है! Loading image...

2 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on June 16, 2023

जी हां बिल्कुल मैने तंदूरी पापड़ खाया है, तंदूरी पापड़ का स्वाद मुझे बहुत ही अच्छा लगता है। तंदूरी पापड़ खाने से भूख लगती है और तंदूरी पापड़, मूंग पापड़ की तरह स्वाद मे होता है, तंदूरी पापड़ खाने से सेहत अच्छी रहती है और तंदूरी पापड़ खाने के खाना पचता है और सेहत से जुडी बीमारियां नहीं हो पाती है, कब्ज, गैस,डायबीटीज जैसे समस्याए नहीं हो पाती है।

Loading image...

2 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on June 18, 2023

तंदूरी पापड़ का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है आप जानना चाहते हैं कि तंदूरी पापड़ का स्वाद कैसे होता है तो चलिए हम आपको तंदूरी पापड़ के बारे में बताते हैं दोस्तों तंदूरी पापड़ मूंग की दाल से बना होता है जिसका स्वाद नमकीन की तरह होता है यह खाने में काफी स्वादिष्ट होता है इतना ही नहीं इसको खाने से हमें अनेक फायदे भी मिलते हैं इसे खाने से व्यक्ति की भूख बढ़ती है इसलिए हो सके तो रोजाना एक तंदूरी पापड़ अवश्य खाना चाहिए। यह हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है।

Loading image...

0 Comments