Advertisement

Advertisement banner
Entertainment & LifestyleCannes फिल्म फेस्टिवल में हिना खान के हा...

| Updated on May 13, 2019 | entertainment

Cannes फिल्म फेस्टिवल में हिना खान के हाथ कौन सी बड़ी कामयाबी लगी?

1 Answers
K

@komalverma6596 | Posted on May 13, 2019

इन दिनों छोटे परदे की सुपरस्टार हिना खान के सितारे बुलंदी पर चल रहे हैं, क्योंकि उनके हिस्से में एक के बाद एक कई बड़ी कामयाबियां आती जा रही हैं | आपको बता दें कि अब हिना के हिस्से में जल्द एक और सफलता जुड़ने वाली है हम बात कर रहे है, हिना के 'कान्स फिल्म फेस्टिवल' की जिसमें वह रेड कार्पेट पर चलती नजर आएंगी और हिना को इस फिल्म फेस्टिवल में हम साथ एक साथ दो जिम्मेदारियां निभाते हुए देखेंगे जिसमें से एक वह एंकरिंग का रोल अदा करेगी |


Article image (courtesy-Twitter)
हिना के साथ-साथ इस फिल्म फेस्टिवल में कंगना रनौत, सोनम कपूर, एकता कपूर और प्रसून जोशी भी स्पीकर के रूप में नजर आने वाले है | इस पूरे मामले पर हिना ने कहा, "यह मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है और मैं कान्स फिल्म फेस्टिवल को सालों से एक फैन के रूप में फॉलो कर रही हूं यहां पर दुनिया भर के मेकर्स आते हैं और अपना काम पेश करते हैं |"

0 Comments