हम बालीवुड में भाई भतिजावाद कैसे रोक सकते है - LetsDiskuss
A

| Posted on July 2, 2020 | entertainment

हम बालीवुड में भाई भतिजावाद कैसे रोक सकते है

6 Answers
1,205 views
A

@abhishekrajput9152 | Posted on July 6, 2020

ये ईतना आसान नही है लेकिन खत्म हो सकता है ईसको खत्म करने मे समय लगेगा
खैर, इसकी एक लंबी प्रक्रिया है और हाँ इसके पूरी तरह से समाप्त होने में समय लगेगा। हमें पूरी तरह से इन बेवकूफी भरी फिल्मों को देखना बंद कर देना चाहिए, जो हमारी इंडस्ट्री बना रही है, जो पूरी तरह से गैर-समझदारी से भरी हुई है और f * ucked-up लॉजिक है। हमें इन नकली और पाखंडी अभिनेताओं / अभिनेत्रियों / निर्देशकों की फिल्मों को देखना बंद कर देना चाहिए और हमें एक साथ होना चाहिए। जब ये लोग अपने लिए देख सकते हैं कि हम एक दर्शक के रूप में विकसित हुए हैं और विकसित हुए हैं और हम इस बात को स्वीकार नहीं करेंगे कि ये लोग हमें खिला रहे हैं, तभी वे वास्तव में अच्छी फिल्में बनाना शुरू करने के लिए एक कदम उठा सकते हैं। कहानी और लेखक (जो एक अच्छी फिल्म का मूल है) और उसके बाद ही वे रियल एक्टर्स लाएंगे, जो अपनी प्रतिभा के साथ अपनी योग्यता साबित करते हैं, न कि केवल एक फेम और उपनाम पर


ये भी पढ़े - सुशांत सिंह राजपूत के कुछ रहस्य





0 Comments
A

Awni rai

@awnirai3529 | Posted on July 6, 2020

ईसका एक ही तरीका है बालीबुड के जो कथीत स्टार है उनकी फिल्म देखना बन्द कर दिजीये
0 Comments
K

@kisanthakur7356 | Posted on July 7, 2020

नहीं, नेपोटिज्म बॉलीवुड में कभी खत्म नहीं होता। स्टारकिड हमेशा ही पहली प्राथमिकता के निर्माता होंगे। क्योंकि मीडिया स्टार किड्स को बढ़ावा देता है और दर्शक हमेशा आने वाले स्टारकिड्स को लेकर उत्साहित रहते हैं।
0 Comments
S

@subhamsingh5945 | Posted on July 8, 2020

अगर हम ईनकी फिल्म न देखेंगे तो ईनकी सभी दुकाने बंद हो जायेगी जिससे ईनकी भाई भतिजा वाद भी खत्म हो जाएगा
0 Comments
R

@rudrarajput7600 | Posted on July 8, 2020

बालीवुड भाड़ो का फिल्म न देखकर
0 Comments
S

@sunnyrajput1382 | Posted on July 9, 2020

अगर बालीवुड से नेपोटिस्म खत्म करना है तो हमे बहुत सारे काम करने पड़ेगे जैसे आप को कथित सुपरस्टार का फिल्म देखना छोड़ना होगा और जो नेपोटिस्म को बढावा देते है उनका बायकाट करना पड़ेगा ईसमे समय तो लगेगा लेकिन ये खत्म हो जाएगा
0 Comments