Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Brijesh Mishra

Businessman | पोस्ट किया |


वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म कलंक का प्रदर्शन कैसा रहा ?


2
0




Media specialist | पोस्ट किया


वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म " कलंक " रिलीज़ हो चुकी है । जब फिल्म का ट्रेलर आया था तब से सभी को इस फिल्म का बेसब्री से इन्तजार था | सभी के इतंजार का कारण आलिया और वरुण का अभिनय और दूसरा एक शानदार सेट जो की साफ़ - साफ़ सच दिखाई देने वाला था |


फिल्म में एक से एक मंजे हुए कलाकार हैं । वरुण धवन और आलिया भट्ट के अलावा काफी लंम्बे समय के बाद संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी भी काफी सराहनीय है और इसके बाद आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा का किरदार भी इस फिल्म में अच्छा है | इस फिल्म में सबसे surprising कुणाल खेमू का किरदार है |

इस फिल्म की कहानी तब की है जब पाकिस्तान देश से अलग नहीं हुआ था | इस फिल्म में एक ऐसा परिवार दिखाया गया है , जो पूरी तरह पारिवारिक है और जिसकी कहानी कुल मिलाकर 70 के दशक की लग रही है | सोनाक्षी सिन्हा जो की आदित्य रॉय कपूर की पत्नी हैं, कैंसर की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, और वो जानती हैं उनके पास समय बहुत कम है जिसके कारण वह अपने पति की दूसरी शादी करवा देती है जिससे उनका परिवार साधारण तरीके से चलता रहे |

Letsdiskuss (Courtesy : India Today )

संजय दत्त सोनाक्षी के ससुर का किरदार निभा रहे हैं | बस आदित्य रॉय कपूर की शादी आलिया भट्ट से हो जाती है और कहानी वैसे ही होती है कि "मैं अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता हूँ, इस रिश्ते में इज़्ज़त होगी प्यार नहीं " ये सब बकवास बातें | आज के समय में जहां लोग शादी के कुछ समय बाद ही लड़ाई झगड़ा कर के अलग हो जाते हैं वही ये सब फिल्मों में बकवास बातें किस पर विश्वास किया जाए |

फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया और निर्देशन में काफी कमी है अब वो कमी निर्देशक की है या वीएफएक्स की ये कहना मुश्किल है | कोशिश तो फिल्म को सच दिखाने की है परन्तु कई ऐसे सीन है जिसको देख कर सह और झूठ दोनों पर विश्वास नहीं हो रहा है | इस फिल्म के एक्शन सीन भी खास नहीं है |

म्यूजिक भी इतना अच्छा नहीं है जितना महंगा सेट लगाया गया है, उसके हिसाब से म्यूजिक ने इस फिल्म में मात खाई है | फिल्म में सिर्फ एक अच्छी बात है कि इसमें आलिया भट्ट और वरुण धवन का अभिनय है और इसके सिवा कुछ नहीं |





1
0

');