(BBA) in Sports Management | पोस्ट किया |
Media specialist | पोस्ट किया
विक्की कौशल को उनके नाम से ज्यादा उनकी फिल्म "उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक" फिल्म से जाना जाता है | अभी ख़बरों के अनुसार फिल्म "सांड की आँख" की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लग गई थी और उन्हें 13 टाँके भी आये | आज विक्की कौशल का जन्म दिन है और उनके जन्म की बधाई के साथ हम जानते हैं उनके बारें में कुछ ऐसी बातें जिसके कारण वह बॉलीवुड में डायरेक्टर की पहली पसंद बन गए |
0 टिप्पणी