दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा मह...

N

| Updated on June 17, 2019 | News-Current-Topics

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा महिलाओं के लिए मुफ्त बस व मेट्रो सेवा की योजना को आप कैसे देखते है ?

1 Answers
669 views
N

@nareshdhewa9983 | Posted on June 17, 2019

बिल्कुल भी नहीं।केजरीवालजी का बयान आया कि महिलाओं को मुफ्त मेंं सफर मैट्रो मेंं करने देने से,700करोड़ रूपये का बोझ सरकार पर पड़ेगा।

सवाल यह है कि यह बोझ कौन सहेगा?सीधा सा उत्तर है कि 700करोड़ का बोझ तो साधारण जनता पर ही पडे़गा। कजरीवाल जी अपने पाकिट से तो भरेंगे नहीं।बोझ तो हम सब पर टैक्स के रूप मेंं ही आएगा।यानि की महिलाओं की गृहस्थी पर ही बोझ बढे़गा।700करोड़ का बोझ, केजरीवाल जी 900करोड़ रूपये के रूप में हमसे ही वसूलेंगे।कितना बढी़या गणित है।ऐसा तो सिर्फ भारत में ही होता है।


0 Comments