ड्राई फ्रूट कैसे बैली फैट कम करने में मद...

R

| Updated on November 14, 2022 | Health-beauty

ड्राई फ्रूट कैसे बैली फैट कम करने में मदद करता हैं?

2 Answers
1,147 views
S

@sweetysharma7577 | Posted on January 30, 2019

ड्राई फ्रूट्स तो सबको बहुत पसंद हैं, यहाँ तक की सर्दियों के मौसम में भी ड्राई फ्रूट्स और दूध का सेवन स्वस्थ के लिए बहुत लाभदायक माना जाता हैं, इतना ही नहीं बल्कि हर भारतीय घर में जब कुछ मीठा बनता हैं जैसे हलवा, खीर , या फिर सेवई तो हम इन सभी पकवानो में भी ड्राई फ्रूट का इस्तेमाल करते हैं| साथ ही ऐसा मान जाता हैं की ड्राई फ्रूट्स स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयोगी होता हैं अगर हम रोजाना नट्स का सेवन करें तो इससे दिमाग की तेज़ी से वृद्धि होती हैं| वैसे तो ड्राई फ्रूट्स को कभी भी कैसे भी खाया जा सकता हैं इससे आपको फायदा ही मिलता है, लेकिन अगर इनको सही समय पर और कुछ चीजों के साथ मिलाकर खाएं तो यह काफी लाभ पहुंचाते है, जैसे सुबह के टाइम 4 बादाम, 1 अखरोट और खसखस और अंजीर लेनी चाहिए, लेकिन आपको यह नहीं मालुम होगा की ड्राई फ्रूट के सेवन से हम आसानी से बैली फैट को भी कम कर सकते हैं|


Article image (courtesy -lifehealth )


आपको बताते हैं किस ड्राई फ्रूट के सेवन से आप बैली फैट को कम कर सकते हैं

Article image (courtesy -parentingfirstcry )


- पिस्ता - 100 ग्राम पिस्ता में 20 ग्राम प्रोटीन पाया जाता हैं बशर्ते वह नमक वाला नहीं सादे पिस्ते हो| पिस्ते में मोनो-सैचुरेटेड फैट पाया जाता है, जो वजन घटाने का काम करता है, जिससे आपका पेट लम्बे समय तक भरा रखते हैं और आपकी एनर्जी को पूरी बरकरार रहती हैं, यदि आप अधिक कैलोरी नहीं ले रहे हैं तो ये वजन घटाने के लिए अच्छा तरीका हैं|


Article image (courtesy -dailyhunt )


- अखरोट - आपको बता दे की अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड, प्लांट-स्टेरोल्स और प्रोटीन भारी मात्रा में पाया जाता है, जो आपकी भूक कम करती हैं , अखरोट को आप स्मूदी, दही, सलाद में भी प्रयोग कर सकते हैं|अख़रोट की तासीर गर्म होती हैं ऐसे में ध्यान रखे की आप सही मात्रा में अखरोट खाएं|




0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on November 14, 2022

वजन को कम करना कोई आसान बात नहीं होती अक्सर देखा जाता है कि आज के समय में लोगों का वजन बहुत अधिक बढ़ते जा रहा है ऐसे में यदि आप अपने वजन को कंट्रोल करना चाहते हैं तो आप ड्राई फ्रूट्स के द्वारा बैली फैट को कैसे कम कर सकते हैं इसके लिए कुछ आसान तरीके बताएंगे।

आप बादाम का सेवन करके अपने बैली फैट को कम कर सकते हैं क्योंकि बादाम में ऐसे एंटीऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं जो वजन को कम करने में मदद करते हैं।

इसके अलावा आप अखरोट, पिस्ता, काजू, और किशमिश का सेवन करके बैली फैट को कम कर सकते हैं।Article image

0 Comments