ड्राई फ्रूट्स तो सबको बहुत पसंद हैं, यहाँ तक की सर्दियों के मौसम में भी ड्राई फ्रूट्स और दूध का सेवन स्वस्थ के लिए बहुत लाभदायक माना जाता हैं, इतना ही नहीं बल्कि हर भारतीय घर में जब कुछ मीठा बनता हैं जैसे हलवा, खीर , या फिर सेवई तो हम इन सभी पकवानो में भी ड्राई फ्रूट का इस्तेमाल करते हैं| साथ ही ऐसा मान जाता हैं की ड्राई फ्रूट्स स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयोगी होता हैं अगर हम रोजाना नट्स का सेवन करें तो इससे दिमाग की तेज़ी से वृद्धि होती हैं| वैसे तो ड्राई फ्रूट्स को कभी भी कैसे भी खाया जा सकता हैं इससे आपको फायदा ही मिलता है, लेकिन अगर इनको सही समय पर और कुछ चीजों के साथ मिलाकर खाएं तो यह काफी लाभ पहुंचाते है, जैसे सुबह के टाइम 4 बादाम, 1 अखरोट और खसखस और अंजीर लेनी चाहिए, लेकिन आपको यह नहीं मालुम होगा की ड्राई फ्रूट के सेवन से हम आसानी से बैली फैट को भी कम कर सकते हैं|
(courtesy -lifehealth )
आपको बताते हैं किस ड्राई फ्रूट के सेवन से आप बैली फैट को कम कर सकते हैं
(courtesy -parentingfirstcry )
(courtesy -dailyhunt )
