बहुत से लोग नीबू क़े छिलके को खराब समझकर फेक देते है, लेकिन नीबू क़े छिलके मे विटामिन सी बहुत अधिक मात्रा मे पाया जाता है। और नीबू क़े छिलके से हमारे चेहरे मे निखार आता है।
•सबसे पहले नीबू क़े छिलके को छोटे -छोटे टुकड़ो मे काटकर धुप मे सुखवा ले, और ज़ब सुख जाये तो मिक्सर जार मे सूखे हुये नीबू क़े छिलके डालकर बारीक़ पीस कर पाउडर बना कर किसी डिब्बे मे स्टोर करके रख ले। अब नीबू क़े छिलके क़े पाउडर मे 1 चम्मच चीनी,1 चम्मच शहद तथा 1चम्मच नारियल पानी डालकर अच्छी तरह पेस्ट बनाकर चेहरे मे 5-10 मिनट क़े लिए लगाकर रखे, उसके बाद साफ पानी से धो दे फिर देखे चेहरे मे अलग ही निखार आएगा।