Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Brij Gupta

Optician | पोस्ट किया | ज्योतिष


दीवार घड़ी किस तरह आपके भविष्य को तय करती है ?


6
0




Content Writer | पोस्ट किया


दीवार घड़ी का रख रखाव वास्तु के हिसाब से होता है | वास्तु शाश्त्र के अनुसार घड़ी को घर में लगाने का एक सही और निश्चित स्थान होता है जिसके अनुसार ही दीवार घड़ी को लगाना चाहिए | आज आपको बताते हैं कि वास्तु के अनुसार दीवार घड़ी लगाने की सही दिशा कहाँ और किस दिशा में होती है |


जैसा कि इस बात को सभी जानते हैं कि रुकी हुई घड़ी अशुभ होती है | घर में सही दिशा में घड़ी न लगी हो या घड़ी ख़राब हो तो यह वास्तु दोष माना जाता है | जब घड़ी के कारण वास्तु दोष आने लगे तो इसका अर्थ होता है कि आपके घर नकारात्मक शक्ति का प्रयोग होने लगा है | घर में सही दिशा में घड़ी लगी हुई आपको सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती है जिसके चलते आपके कई रुके हुए काम बनते हैं |

घड़ी की कौन सी दिशा सही है -
अगर देखा जाए तो लोग अपनी आवश्यकता के अनुसार या फिर अपनी लाइफस्टाइल के अनुसार घर में दीवार पर घड़ी लगाते हैं | जिसके कारण वो किसी भी दीवार पर घड़ी टांग देते हैं , परन्तु वास्तु के हिसाब से घड़ी को टांगने की एक निश्चित दिशा है | वास्तुशास्त्र के अनुसार उत्तर और पूर्व दिशा को अच्छी और वृद्धि वाली दिशा माना गया है जिसके अनुसार इन्ही दो दिशाओं पर ही दीवार घड़ी लगाना चाहिए |

कौन सी दिशा में घड़ी नहीं लगाना चाहिए -
वास्तु के अनुसार दक्षिण दिशा की तरह दीवार घड़ी नहीं लगाना चाहिए | दक्षिण दिशा में घड़ी लगाने से आपकी नज़र बार-बार घड़ी की तरफ जाएगी और जितने बार आपकी नज़र दक्षिण दिशा में लगी हुई घड़ी की तरफ जाएगी उतने बार नकारात्मक ऊर्जा का आगमन होगा |

घड़ी की आवाज -
जब भी आप घर में घड़ी लगाएं इस बात का विशेष ध्यान दें कि उस घड़ी की आवाज मधुर हो , कुछ घड़ियों की आवाज तनाव देने वाली होती हैं | जिससे नकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है | इसलिए घड़ी की आवाज बहुत ही सॉफ्ट होनी चाहिए |

घर पर न रखें ऐसी घड़ी -
जो घड़ी ख़राब हो उसको घर पर न रखें और न ही ऐसी घड़ी घर पर लगाएं जिसका कांच टूटा हुआ हो | टूटी और ख़राब घड़ी घर पर रखने से परिवार के सदस्य की तबियत खराब हो सकती है | बंद घड़ी आपके भविष्य के रास्ते बंद कर देती है और साथ ही आपके घर परिवार में नकारात्मकता लाती है |

Letsdiskuss (Courtesy : jjtartcraft )



4
0

| पोस्ट किया


सवाल है कि दीवार घड़ी आपके भविष्य को किस तरह तय करती है तो चलिए जानते हैं कि हमें घर पर दीवार घड़ी को किस दिशा में टांगना चाहिए ताकि हमारे जीवन में सकारात्मक शक्तियों का प्रवेश होता है।

हमें वास्तु शास्त्र के अनुसार अपने घर पर दीवार वाली घड़ी को उत्तर या फिर पूर्व दिशा में लगाएं क्योंकि इस दिशा को शुभ माना जाता है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार दीवार वाली घड़ी को दक्षिण दिशा में भूलकर भी ना लगाएं।

इसके अलावा दीवार वाली घड़ी को कर्णप्रिय आवाज वाली घड़ी को लगाएं।Letsdiskuss


3
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


वास्तु शास्त्र के अनुसार हमें घड़ी को अपने घर में पूर्ब दिया या उत्तर दिशा की ओर लगाना चाहिए। क्योंकि, यह दिशा बहुत ही शुभ मानी जाती है। व्यक्ति को अपने घर मैं एक ऐसी घड़ी को लगाना चाहिए जिसकी आवाज बहुत मधुर हो क्योंकि, कई घड़ियों में ऐसी आवाज होती हैं जिससे कारण घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होने लगता है। व्यक्ति को अपने घर में कभी भी बंद घड़ी को नहीं रखना चाहिए। नहीं तो इससे व्यक्ति का समय भी खराब हो सकता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण दिशा की ओर घड़ी को नहीं लगाना चाहिए।Letsdiskuss


3
0

| पोस्ट किया


दोस्तों लोग समय देखने के लिए अब इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग करते हैं लेकिन आज भी घरों और दफ्तरों में टाइम देखने के लिए घड़ी को एक दीवार में लगाया जाता है। लेकिन घड़ी को भी ऐसे किसी भी दीवार में लगाना शुभ होता है वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप घड़ी को सही दिशा में लगाते हैं तो इससे आपके भविष्य में खुशहाली आएगी। वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि घड़ी को उत्तर पूर्व पश्चिम दिशा में लगाते हैं तो इससे सकारात्मक उर्जा आएगी और आप अपने भविष्य की ओर आगे बढ़ेंगे। और आप अपने जीवन में सफलता को प्राप्त कर सकते हैं।

Letsdiskuss


3
0

Occupation | पोस्ट किया


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कमरे में दीवार घड़ी लगाने की सबसे अच्छी दिशा पूर्व, पश्चिम या फिर उत्तर दिशा होती है, इन दिशाओ में घड़ी लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है।ज्योतिष शास्त्र के अनुसार धन के देवता कुबेर उत्तर दिशा में विराजमान करते है और ऐसे मे यदि आप उत्तर दिशा मे दिवार घड़ी लगाते है तो आप पर कुबेर महराज की कृपया बनी रहती है, इसके अलावा आप दिवार घड़ी पूर्व दिशा मे लगाते है तो राजा इंद्र देव पूर्व दिशा में विराजमान करते है और राजा इंद्र देव की कृपया दृष्टि से हमेशा आपके घर मे सुख समृद्धि बनी रहती है।

Letsdiskuss


3
0

');