Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Satindra Chauhan

| पोस्ट किया |


पिछले 1 साल से कोरोना ने कैसे आपके जीवन को अस्त वयस्त किया है ?


6
0




Occupation | पोस्ट किया


पिछले 1 साल से कोरोना के आने से हमारा जीवन एक दम से अस्त- वस्त होगा है I कोरोना महामारी का प्रभाव पुरे विश्व पर पड़ा और और इससे सभी देश प्रभावित हुए I दुनिया कोरोनावायरस की महामारी से बाहर निकलने की कोशिश कर रही है, स्वच्छ स्वच्छ संगठन (who )नें 11मार्च 2020 को

Letsdiskuss

Image Source Google


5
0

| पोस्ट किया


पिछले 1 वर्षों से कोरोना ने कैसे आपके जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है चलिए जानते हैं। जी हां दोस्तों पिछले 1 वर्ष से कोरोनावायरस ने मनुष्य के जीवन को अस्त-व्यस्त कर के रख दिया है इससे केवल एक देश ही नहीं बल्कि पूरा संसार अस्त-व्यस्त हो चुका है लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है कोरोनावायरस की वजह से लोग एक दूसरे से मिल नहीं पा रहे हैं, लोगों के बीच दूरियां हो रही हैं दुनिया भर के वैज्ञानिक इस से निजात पाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं लेकिन फिर भी कोरोनावायरस कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

Letsdiskuss


4
0

| पोस्ट किया


पिछले 1 साल से यानि 2 साल से ज़ब से कोरोना महामारी बीमारी आयी है तब से सभी के जीवन क़ो अस्त व्यस्त करके रख दिया है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि कोरोना महामारी के आने से लाखो लोगो की जान गई, इस बीमारी के चपेट मे आकर करोड़ो लोगो का बिज़नेस चौपट हुआ है। क्योकि 2साल से दुकाने बंद होने के कारण दुकानों मे रखा हुआ सामान बर्बाद हुआ,कुछ सामान चूहें कुतरे जिसके कारण लोगो का बहुत नुकसान हुआ है।

Letsdiskuss


4
0

');