वरुण धवन-श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर रिलीज़ हो चुकी है। नाम से ही पता चल गया होगा की यह फिल्म डांस के ऊपर आधारित है। मगर कई बार फिल्में देखने में वैसे नही होती जैसे वह ट्रेलर में दिखती है । ठीक यही हाल इस फिल्म का भी है ऊँचें मकान और दर्शन छोटे। चलिए आपको फिल्म से जुडी जरुरी बातें बतातें है आखिर इतने शानदार ट्रेलर के बाद फिल्म को ऐसे क्यों कहा जा रहा है। अगर आप सोच रहे हैं कि कुछ नया देखने को मिलेगा तो भूल जाइए, क्योंकि आखिर के एक मैसेज को छोड़कर आपको सिर्फ निराशा ही हाथ लगेगी। कहानी की सीन्स लेकर गाने की लिरिक्स तक आपको पहले पार्ट 'एबीसीडी' (ABCD) की दोबारा याद दिलाएगी मगर आपको कुछ और नही मिलेगा कही कही आपको यह फिल्म बिना सर पैर के भी लग सकती है ।
हालांकि डांस का तड़का आपको कई जगह देखने को मिलेगा, लेकिन दिल को छू जाए ऐसा कुछ नही है ।क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ KRK ने फिल्म का रिव्यू करते हुए यह तक कह दिया की यह फिल्म मात्र 2।5 घंटे का टॉर्चर होने के अलावा कुछ भी नही है । ऐसे में आप खुद अंदाज़ा लगा सकते है हम आपको क्या समझने की कोशिश कर रहे है । हो सकता है फिल्म की स्टार्टिंग आपको अच्छी लगें मगर कहानी के आगे बढ़ते बढ़ते आपकी उमीदों को निराशा के अलावा कुछ और नही मिलेगा । हाँ वो बात और है की अगर किसी को सिर्फ डांस देखना है और कहानी में कोई इंटरेस्ट नहीं हो आप जरूर जाएं ।
Loading image...