रेलवे ने 30 जून तक की यात्रा के लिए बुक की गई सभी टिकट्स को कैंसल कर दिया है मगर सभी रद्द टिकटों के रिफंड्स 30 जून से पहले ही कर दिए जाएंगे.रेलवे के मुताबिक, इस दौरान सभी स्पेशल ट्रेनें और श्रमिक ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा.कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर रेलवे ने लॉकडाउन के ऐलान के बाद से ही आम लोगों के लिए सेवाएं बंद कर दी थीं.अब भी यात्रियों के सफर को सीमित रखने के लिए चुनिंदा ट्रेन ही चलाई जाएंगी.
रेल मंत्रालय की तरफ से सर्कुलर में 22 मई से मेल और एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की सूचना दी गई थी. अंदाजा लगाया जा रहा है कि रेलवे इन ट्रेनों के टिकट को भी स्पेशल के ही दायरे में रखेगा. रेलवे की तरफ से बताया गया था कि इन ट्रेनों के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट से की जा सकेंगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हफ्ते मुख्यमंत्री के साथ बैठक के दौरान इस बात को साफ कर दिया कि देश में अभी सार्वजनिक रूप से परिवहन सेवाएं सीमित स्तर पर ही शुरू होंगी. उन्होंने कहा कि जरूरतमंद यात्रियों को अभी सिर्फ स्पेशल ट्रेन के जरीए सफर की सुविधा दी जाएगी.
