18 से 40 वर्ष क़े पुरुष और महिलाओं को एक दिन में 12,000 कदम पैदल चलना चाहिए।
40 क़े आस -पास पहुंचते ही कई लोगो को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं देखने को ज्यादा मिलती है,साथ ही इस उम्र मे लोगो क़े वजन बढ़ने का चांस रहता है।ऐसे में हेल्थ एक्सपर्ट्स क़े मुताबिक 40 क़े उम्र पार करने वाले व्यक्तियों को एक दिन में 11,000 कदम पैदल चलना चाहिए।
50 की उम्र के लोगों को एक दिन मे कम से कम 10,000 कदम पैदल जरूर चलना चाहिए,60 साल के लोगों स्वस्थ का ख्याल रखते हुए रोजाना दिन में 8,000 कदम पैदल जरूर चलना चाहिए। 60 से अधिक उम्र के लोगों को पैदल चलने-फिरने में परेशानी होती है, ऐसे मेंउन्हें डॉक्टर तब तक पैदल वॉक करने की सलाह देते हैं, जब तक वह लोग थकान महसूस नहीं करने लग जाते है।Loading image...