बॉलीवुड ने कई बार देश के जवानो के जीवन और उनसे जुड़े हादसे और यादो को अलग अलग फिल्मो के ज़रिये दर्शाने की कोशिश की है| यंग डायरेक्टर आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म "उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक" में आपको विक्की कौशल , यामी गौतम और परेश रावल देखने को मिलेंगे |

(courtesy-newindianexpress)
उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक भारत की एक सच्ची घटना पर बनी फिल्म हैं , यह फिल्म सितम्बर 2016 को जबभारतीय सेना ने एलओसी क्रॉस करके पाकिस्तान की सरजमीं पर उतर कर उरी अटैक का बदला लिया था , उस किस्से की कहानी हैं | इस फिल्म में विक्की कौशल आपको भारतीय सेना के जवान के रूप में नज़र आएंगे और अपनी दमदार और बेहतरीन अभिनय से उन्होंने सब का दिल जीत लिया हैं | साथ हीखुद को सबसे अच्छे कलाकारों के नाम में शामिल करने की पूरी कोशिश की हैं और कई हद तक वह सफल भी हुए हैं |
अगर कहानी की बात करें तो विक्की कौशल ने इस फिल्म में ख़ास भूमिका निभाई हैं, आर्मी ऑफिसर विहान शेरगिल के किरदार में सीमा के पार जाने से लेकर वापस आने तक के बीच की सभी सूझ बूझ और तैयारियां करने का जिम्मा उनका ही होता हैं , और फिल्म के दूसरे हिस्से में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने की तैयारी की जा जाती हैं , साथ ही फिल्म के क्लाइमेक्स को भी खूब अच्छे से दिखाया और दर्शाया गया हैं , यही कारण हैं की इस फिल्म ने शुरू से अंत तक दर्शको को बांधे रखा |
फिल्म की डायलॉग डिलीवरी से लेकर हर सीन बेहद जानदार और शानदार नज़र आने वाला हैं , देखा जाए तो पूरी फिल्म को मसाला मूवी बनाने से कोशो दूर रखा गया है और सही मायनो में यह फिल्म देश भक्ति कहलायी जा सकती हैं |
आदित्य धर और मितेश मीरचंदानी के निर्देशन का छायांकन से ले कर, विक्की कौशल, यामी गौतम, परेश रावल, कीर्ति कुल्हरी व अन्य सभी स्टार कास्ट ने अपने अभिनय अंदाज़ से आपका दिल जीत लेगा।