सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित URI फिल्म कित...

J

| Updated on January 11, 2019 | Entertainment

सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित URI फिल्म कितना कमाल दिखा पाएगी ?

5 Answers
1,160 views
P

@poojamishra3572 | Posted on January 14, 2019

बॉलीवुड ने कई बार देश के जवानो के जीवन और उनसे जुड़े हादसे और यादो को अलग अलग फिल्मो के ज़रिये दर्शाने की कोशिश की है| यंग डायरेक्टर आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म "उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक" में आपको विक्की कौशल , यामी गौतम और परेश रावल देखने को मिलेंगे |


Article image (courtesy-newindianexpress)

उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक भारत की एक सच्ची घटना पर बनी फिल्म हैं , यह फिल्म सितम्बर 2016 को जबभारतीय सेना ने एलओसी क्रॉस करके पाकिस्तान की सरजमीं पर उतर कर उरी अटैक का बदला लिया था , उस किस्से की कहानी हैं | इस फिल्म में विक्की कौशल आपको भारतीय सेना के जवान के रूप में नज़र आएंगे और अपनी दमदार और बेहतरीन अभिनय से उन्होंने सब का दिल जीत लिया हैं | साथ हीखुद को सबसे अच्छे कलाकारों के नाम में शामिल करने की पूरी कोशिश की हैं और कई हद तक वह सफल भी हुए हैं |


Article image


अगर कहानी की बात करें तो विक्की कौशल ने इस फिल्म में ख़ास भूमिका निभाई हैं, आर्मी ऑफिसर विहान शेरगिल के किरदार में सीमा के पार जाने से लेकर वापस आने तक के बीच की सभी सूझ बूझ और तैयारियां करने का जिम्मा उनका ही होता हैं , और फिल्म के दूसरे हिस्से में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने की तैयारी की जा जाती हैं , साथ ही फिल्म के क्लाइमेक्स को भी खूब अच्छे से दिखाया और दर्शाया गया हैं , यही कारण हैं की इस फिल्म ने शुरू से अंत तक दर्शको को बांधे रखा |

Article image


फिल्म की डायलॉग डिलीवरी से लेकर हर सीन बेहद जानदार और शानदार नज़र आने वाला हैं , देखा जाए तो पूरी फिल्म को मसाला मूवी बनाने से कोशो दूर रखा गया है और सही मायनो में यह फिल्म देश भक्ति कहलायी जा सकती हैं |
आदित्य धर और मितेश मीरचंदानी के निर्देशन का छायांकन से ले कर, विक्की कौशल, यामी गौतम, परेश रावल, कीर्ति कुल्हरी व अन्य सभी स्टार कास्ट ने अपने अभिनय अंदाज़ से आपका दिल जीत लेगा।


0 Comments
M

@madansingh6409 | Posted on January 14, 2019

URI द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म ने अपना कमालदिखा ही दिया | इस फिल्म के कमाल दिखने की सबसे ख़ास बात यह रही कि इस फिल्म पहले ही दिन से हॉउसफुल थी | इतना जोश लोगों में सिंबा फिल्म में भी देखने को नहीं मिला था | इस फिल्म में जितने भी किरदार हैं उन सभी का अपना अलग ही रोल और अंदाज़ देखने को मिला |


जैसा कि सभी जानते हैं यह फिल्म 18 सितम्बर 2016 को जम्मू & कश्मीर के URI सेक्टर में हुए उस हमले पर आधरित है, जिस हमले में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने भारतीय सेना पर अचानक से हमला कर दिया था | 18 सितम्बर 2016 को सुबह 5 :18 मिनिट पर हुए इस हमले में भारतीय सेना के 18 जवान शहीद हुए | वो दिन बहुत ही बुरा था परन्तु उसके बाद भारतीय सेना ने उसका बदला जिस तरह लिया वो काबिले तारीफ है | URI हमले के बाद भारतीय सेना के द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक ने पाकिस्तानियों की नीव हिला दी और इस मिशन की सबसे सफल बात यह थी कि इस मिशन में कोई भी जवान शहीद नहीं हुआ |

सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म में विक्की कौशल , यामी गौतम , मोहित रैना , परेश रावल ,योगेश समान,राजित कपूर इन सभी की अपने अलग और बेहतरीन भूमिका है | इसमें परेश रावल जो कि अजित डोभाल का किरदार निभा रहे हैं और योगेश समान जो कि मनोहर पर्रिकर का किरदार निभा रहे हैं | विक्की कौशल ने आर्मी ऑफिसर विहान शेरगिल का किरदार निभाया है | इस फिल्म में विक्की कौशल ने बहुत अच्छा अभिनय किया | वो अपने आर्मी ऑफिसर के किरदार में इतने अच्छे लग रहे थे कि एक पल को ये लगा ही नहीं कि वह एक अभिनेता है |

सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म बहुत ही अच्छी फिल्म है, इस फिल्म में देश भक्ति नज़र आती है | यह बहुत ही बेहतरीन फिल्म है |


0 Comments
logo

@rameshkumar7346 | Posted on January 19, 2019

सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी URI फिल्म दो हफ्तों बाद भी दर्शको पर अपना जादू बरकरार किये हुए हैं| सिनेमाघरों में अब तक विक्की कौशल और यामी गौतम की बेहतरीन अदाकारी अपनी जगह बनाई हुई हैं , या फिर यह कहना गलत नहीं होगा की की यह फिल्म देश भक्ति पर आधारित हैं इसलिए हमारे दर्शको के दिल से और सिनेमाघरों से अब तक उत्तरी नहीं हैं|


Article image (courtesy -news chrome)

आपको बता दे की यह फिल्म पहले दिन से ही हॉउसफुल थी, और सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म में विक्की कौशल , यामी गौतम , मोहित रैना , परेश रावल ,योगेश समान,राजित कपूर इन सभी की आप एक अलग अंदाज़ में देखेंगे| यही कारण है की इस फिल्म ने पहले हफ्ते से अब तक दो गुना कमाई कर ली हैं और साथ ही हम आपको बताना चाहते हैं की पहले हफ्ते की कमाई में 'उरी' ने अपनी लागत से दोगुना कमाई की हैं और करीब करीब 35 करोड़ रुपए में बनी यह फिल्म सात दिन में 70.94 करोड़ रुपए कमा चुकी है। इस बात से पता चलता हैं की यह एक शानदार कमाई है, जो 100 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद रखती हैं|

उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक भारत की एक सच्ची घटना पर बनी फिल्म हैं, यही सबसे ख़ास बात हैं की इसलिए इस साल दर्शको की पहली पसंद उरी- द सर्जिकल फिल्म बनी|

0 Comments
S

@sandeepsingh8307 | Posted on January 29, 2019

URI फिल्म का जादू अब तक इतना ज्यादा है, जिसका शायद ही किसी को अंदाजा था | URI फिल्म ने सभी लोगों को अपना दीवाना बना दिया | 11 जनवरी 2019 को फिल्म रिलीज़ हुई और पहले दिन से लेकर आज तक यह फिल्म लोगों के दिल और दिमाग दोनों पर छाई हुई है | इस फिल्म की स्टोरी ने तो सभी का दिल जीत ही लिया परन्तु इस फिल्म के अभिनेता विक्की कौशल ने अपना बहुत अच्छा कौशल दिखाया |


Article image (Courtesy : SpotboyE )


देश भक्ति पर बनी फिल्म ने अभी तक सिनेमाघरों में अपनी पकड़ बना रखी है | लोग अभी तक इस फिल्म को देखने में बहुत उत्साहित हैं | इस फिल्म को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने वॉर वेटरन्स के साथ देखने गई | देशभक्ति की भावना से भरी इस फिल्म को देख कर वो खुद को रोक नहीं पाई और इस फिल्म का फेमस डायलॉग "How’s the Josh?" बोलने लगीं और वहीं उनकी बात का जवाब देते हुए युद्ध में शामिल हुए पूर्व सैनिकों (वॉर वेटरन्स) ने कहा- "हाई सर"

इस फिल्म एक साथ-साथ फिल्म का यह डायलॉग बहुत ही प्रसिद्द हुआ है |


0 Comments

@shyamakashyapa1923 | Posted on February 3, 2019

विक्की कौशल का जलवा थमने का नाम नहीं ले रहा है, उनका अभिनय URI फिल्म रिलीज़ होने के तीन हफ्ते बाद भी सिनेमा घरो पर छाया हुआ है| URI फिल्म साल 2019 में अब तक की सबसे बड़ी सुपर हिट फिल्म साबित हुई है, इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा की विक्की कौशल कामयाबी की सीढ़ियों पर बहुत तेज़ी से अपनी मंज़िल की और जा रहे है|


URI फिल्म की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है, तीन हफ्ते बीतने के बाद भी लगातार दर्शको के दिल में छायी हुई है, यहाँ तक की साल 2018 के आखिर में आयी हिट फिल्मो को भी पीछे पछाड़ कर बहुत आगे निकल गयी है |

URI फिल्म देश भक्ति पर बनी फिल्मो में से एक है, यही कारण है की अब तक इस फिल्म का फितूर लोगो के दिलो से उतरा नहीं है और यह फिल्म बड़े पर्दे से उत्तरी नहीं है, इससे भी ख़ास बात यह है की यह फिल्म भारत से जुड़ी सच्ची कहानी सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है|

सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म बहुत ही अच्छी फिल्म है, इस फिल्म में देश भक्ति नज़र आती है | यह आने वाले समय में बहुत ही बेहतरीन फिल्मो में से एक साबित होगी|

Article image (Curtsey -gulfnews)

0 Comments