Science & Technology

स्मार्टफोन की आयु कितनी होती है?

J

| Updated on August 1, 2023 | science-and-technology

स्मार्टफोन की आयु कितनी होती है?

6 Answers
810 views
A

@amitsingh4658 | Posted on April 30, 2020

स्मार्ट फ़ोन की आयु लगभग एक से दो साल होती है उसके बाद उसमे बहुत से खराबी आने लगते है जैसे हैंग होना सही से कोई एप्लीकेशन न खुलना बहुत सी खराबी आ जाती है |


और कुछ लोग शौक में अपना मोबाइल ख़राब करते है की हर रोज बाजार में नई नई मोबाइल आ रही है जिसमे बहुत साडी फीचर होते है जो हमेशा चेंज होते रहते है ये शौक केवल आमिर लोग को होता है की न्य मोबाइल आया है बाजार में उसमे बहुत अच्छे अच्छे फीचर आये है तो वो लोग खरीदने चल देते है लेकिन एक मोबाइल को कम से कम दो साल तो चलना चाहिए

मेरे हिसाब से एक स्मार्ट फ़ोन की दो साल की तो आयु होती है


Loading image...


0 Comments
B

@bareerasshahid2050 | Posted on June 10, 2020

अपने बहुत अच्छा प्रश्न किया है। स्मार्टफोन की आयु क्या होती है। स्मार्टफोन की आयु कितनी होती है । ये आमतौर पर तो आपके यूज़ पर निर्भर करता है।

कितना अपने स्मार्टफोन को यूज़ करते है। लेकिन हम यह कह सकते है कि स्मार्टफोन की आयु 1 वर्ष तो होती ही है। ऐसा हम इस लिए कह रहे है क्योंकि कितना भी ज्यादा स्मार्टफोन का यूज़ करने वाला यूज़र हो उसके पास स्मार्टफोन 1 साल तो बहुत अच्छे से चल ही जायेगा।

अगर कोई स्मार्टफोन का यूज़ नॉर्मल करता है तो उसका स्मार्टफोन 3 साल से भी अधिक समय तक वर्क कर सकता है। मेरे स्मार्टफोन को 2 साल हो गए है आप इसमें प्रॉब्लम आना स्टार्ट हो गई है। हम यह स्मार्टफोन की आयु बिल्कुल सही तरीक़े के चलने पर बता रहे है ।


0 Comments
A

Awni rai

@awnirai3529 | Posted on June 16, 2020

स्मार्टफ़ोन कि आयु 2 साल से अधिक नही होती है 2 साल के बाद ये हैंग होने लगता है
0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on July 31, 2023

स्मार्टफोन की आयु 3से 5वर्ष भी हो सकती है और इससे कम 1-2वर्ष भी हो सकती है, सही मायने मे स्मार्टफोन की आयु स्मार्टफोन चलाने वाले यूजर के ऊपर निर्भर करता है कि वह स्मार्टफोन क़ो ज़ब तक सेफ्टी के साथ चलाएगा, तब तक आराम से स्मार्टफोन चलेगा, यदि यूजर स्मार्टफोन क़ो सेफ्टी का ध्यान नहीं रखेगा तो स्मार्टफोन 1-2 साल के अंदर ही खराब हो जाएगा और स्मार्टफोन की रिपेरिंग करवाने के बाद भी ज्यादा नहीं चल पाएगा।Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on August 1, 2023

आप जानना चाहते हैं कि एक स्मार्टफोन की आयु कितनी होती है तो चलिए हम आपको बताते हैं वैसे तो मैं आपको बता दूं कि एक स्मार्टफोन की आयु 2 वर्ष होती है इत्यादि की यदि आप उसका उपयोग करेंगे तो वह हैंग मारने लगता है लेकिन यह यूजर्स पर निर्भर करता है कि वह स्मार्टफोन का इस्तेमाल कैसे करता है यदि आप सही ढंग से उसका इस्तेमाल करते हैं तो आपके स्मार्टफोन की आयु 3 से 4 वर्ष तक की हो सकती है इससे ज्यादा नहीं हो सकती। यदि आप इसे सेफ्टी से चलाते हैं तो आपका स्मार्टफोन अच्छे से चलेगा।

Loading image...

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on August 1, 2023

दोस्तों आज के वर्तमान समय में सभी लोगों के पास स्मार्टफोन होते हैं और बड़ों से लेकर बच्चे तक के स्मार्टफोन का उपयोग कर रहे हैं लेकिन आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे के स्मार्टफोन की आयु कितनी होती है। ऐसे बहुत से कंपनियां है जो नया नया फोन लांच करती रहती हैं अगर आपका महंगा फोन है तो आप आराम से 3 से 4 साल तक उस फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे भी आज के इस्मार्ट टाइम में हर 6 महीने में नए फोन आते रहते हैं।

Loading image...

0 Comments