बारिश के मौसम में आपको अपनी बाइक से जाते समय अपने साथ हमेशा रेनकोट रखना चाहिए क्योकि बारिश कभी भी हो सकती है बारिश के मौसम में फिर चाहे आप ऑफिस जा रहे हो या फिर कही लंबे टूर पर ही जाना क्यों न हो आपको अपनी मोटरबाइक और अपनी सेफ्टी देखनी चाहिए|अगर आप रेनकोट नहीं लिए है तो बाइक साइड में लगा के खड़ी कर दे जहाँ पर बारिश का पानी न आ रहा हो और जब बारिश हो रही हो तो हेलमेट पहने हुए साफ़ दिखाइस नहीं देता तो मार्किट से ले के आप फिंगर वाइपर का इस्तेमाल कर सकते है|अगर बारिश तेज़ हो रही हो तो अापको अचानक से आये गड्ढे या सड़क पर पड़े पत्थर आदि से बचने के लिए किसी भी गाड़ी के पीछे चला सकते है| पानी भरे गड्ढे में से न निकालें बाइक अगर आपको लगे की बारिश की वजह से सड़को पर पानी भर गया है तो आपको उस भरे पानी में से अपनी मोटरसाइकल नहीं निकालनी चाहिए क्योकि हो सकता है के वह गड्ढा हो जहाँ पानी भर गया हो तो आपको ऐसे में हमेशा सुखी सड़को पर ही चलना चाहिए| बाइक चलको को फिसलन वाली जगह से बाइक नहीं निकलना चाहिए हो सके तो बाइक धीरे और सीधा निकालें और किसी वाहन के साथ चिपक कर नहीं चलना चाहिए| और मोटरसाइकल का ध्यान रखते हुए हम अपनी बाइकस को किसी सूखे स्थान पर रख सकते है|