Others

बारिश के मौसम में मोटरसाइकल से कैसे करे ...

V

| Updated on August 4, 2023 | others

बारिश के मौसम में मोटरसाइकल से कैसे करे आना और जाना और कैसे रखे ख्याल?

2 Answers
718 views

@mayamkamanika1565 | Posted on December 26, 2017

बारिश के मौसम में आपको अपनी बाइक से जाते समय अपने साथ हमेशा रेनकोट रखना चाहिए क्योकि बारिश कभी भी हो सकती है बारिश के मौसम में फिर चाहे आप ऑफिस जा रहे हो या फिर कही लंबे टूर पर ही जाना क्यों न हो आपको अपनी मोटरबाइक और अपनी सेफ्टी देखनी चाहिए|अगर आप रेनकोट नहीं लिए है तो बाइक साइड में लगा के खड़ी कर दे जहाँ पर बारिश का पानी न आ रहा हो और जब बारिश हो रही हो तो हेलमेट पहने हुए साफ़ दिखाइस नहीं देता तो मार्किट से ले के आप फिंगर वाइपर का इस्तेमाल कर सकते है|अगर बारिश तेज़ हो रही हो तो अापको अचानक से आये गड्ढे या सड़क पर पड़े पत्थर आदि से बचने के लिए किसी भी गाड़ी के पीछे चला सकते है| पानी भरे गड्ढे में से न निकालें बाइक अगर आपको लगे की बारिश की वजह से सड़को पर पानी भर गया है तो आपको उस भरे पानी में से अपनी मोटरसाइकल नहीं निकालनी चाहिए क्योकि हो सकता है के वह गड्ढा हो जहाँ पानी भर गया हो तो आपको ऐसे में हमेशा सुखी सड़को पर ही चलना चाहिए| बाइक चलको को फिसलन वाली जगह से बाइक नहीं निकलना चाहिए हो सके तो बाइक धीरे और सीधा निकालें और किसी वाहन के साथ चिपक कर नहीं चलना चाहिए| और मोटरसाइकल का ध्यान रखते हुए हम अपनी बाइकस को किसी सूखे स्थान पर रख सकते है|

Loading image...

और पढ़े- मोटरसाइकल चालको को सर्दियों में क्या करना चाहिए?

0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on August 3, 2023

बारिश के मौसम मे मोटरसाइकल यानि बाइक चलाते समय सड़क मे आते- जाते कुछ विशेष बातो का ख्याल रखना चाहिए -

बारिश मे सड़क़ो पर पानी भर जाता है और सड़क मे पानी भर जाने के कारण अचानक ब्रेक लगाने से आपकी बाइक या स्कूटर फिसल सकती है इसलिए आप बाइक कम स्पीड में चलाये।ताकि ज़ब भी आप ब्रेक लगाएगे तो फिसलन कम होंगी और इस बात का भी खास ध्यान रखें कि ब्रेक लगाते समय आगे और पीछे दोनों साइड का ब्रेक लगाए जिससे बाइक के फिसलने की संभावना कम होगी।Loading image...

0 Comments