सही समय पर सही सलाह लेने की कला को कैसे विकसित करें ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ram kumar

Technical executive - Intarvo technologies | पोस्ट किया | शिक्षा


सही समय पर सही सलाह लेने की कला को कैसे विकसित करें ?


6
0




Content writer | पोस्ट किया


कहते हैं न दिमाग सभी के पास होता है, मगर जो सही समय पर चले वो दिमाग की एक बेहतर कला है | अक्सर ऐसा होता है कि हम किसी काम को करना जानते तो हैं मगर हम सही समय पर सही सलाह नहीं दे पाते | ऐसा अधिकतर लोगों के साथ होता है कि वह किसी बात की सलाह किसी के सामने नहीं दे पाते या जब किसी को चाहिए होती ही तब नहीं दे पाते |


आप कुछ टिप्स अपना सकते हैं जिसकी सहायता से आप सही समय पर सही सलाह देने योग्य बन सकते हैं |

ज्यादा सोच विचार न करें :-
जो इंसान अधिक सोच विचार करते हैं वो अक्सर सही सलाहकार नहीं बन पाते क्योकि वो हर बात पर सिर्फ सोचते ही रह जाते है और सामने वाला वो काम कर के चला जाता है | अधिक सोच विचार मनुष्य को हर काम में पीछे कर देता है |

निर्णय लेने का अभ्यास करें :-
जैसा कि कला कोई भी हो उसको अभ्यास से ही पूरा किया जाता है | वैसे ही काम को करते वक़्त सही निर्णय लेने की कला होनी चाहिए |

समय निश्चित करें :-
जब भी आप कोई निर्णय लें तो इसके लिए एक निश्चित समय बनाएं | कोई भी निर्णय लेने से पहले इस बात को ध्यान में रखें कि आपको उस विषय में कितनी जानकारी है | क्योकि अगर आप किसी विषय के बारें में जानते हैं तो आपको निर्णय लेने में आसानी होगी |

रिस्क के लिए तैयार रहें :-
जब भी आप किसी काम को शुरू करने का निर्णय ले या फिर किसी को सलाह दें तो आपकी दी गई सलाह जरुरी नहीं हमेशा सही हो या आपका काम हमेशा आपको लाभ ही दे ऐसा बिलकुल जरुरी नहीं इसलिए आप रिस्क के लिए हमेशा तैयार रहें |

Letsdiskuss (Courtesy : Pace2race Academy )



3
0

');