Occupation | पोस्ट किया
पति क़ो खुश करने के लिए पत्नी उनकी पसंद की चीजे खाने मे बनाये, जैसे कि अक्सर पतियों क़ो मीठा ज्यादा पसंद होता है लौकी हलवा, गाजर का हलवा बनाकर उन्हें खिलाये खुश हो जाएंगे।
इसके अलावा पति क़ो खुश रखने के लिए उनकी मनपसंद चीजे जैसे -जेन्स वॉलेट, वॉच, परफ्यूम, उनकी मनपसंद कलर की शार्ट भी गिफ्ट कर सकते है जिससे आपके पति बेहद खुश होंगे।आप अपने पति क़ो खुश रखना चाहते है, तो उनकी पसंद की ड्रेस पहने, उनके साथ कही बाहर कैडल नाईट डिनर पर जाये।
0 टिप्पणी
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
अक्सर शादीशुदा जिंदगी में अभी आप खुश रहना चाहते हैं तो आपको अपने पति को खुश रखना होगा जिस प्रकार एक पति अपनी पत्नी को खुश रखता है उसी प्रकार एक पत्नी का कर्तव्य बनता है कि वह अपने पति को खुश रखें तथा उसकी सभी इच्छाएं पूरी करें।
यदि आप अपने पति को खुश रखना चाहती है तो इसके लिए आपको थोड़ी कोशिश तो करनी ही होगी जैसे कि आप किचन में खाना बनाते वक्त यदि आपके पति किचन में आ जाए तो आप उनसे रोमांटिक बातें करें रोमांटिक बात करने से पति खुश हो जाती है इसके अलावा कभी भी किसी टाइम पर भी आप अपने पति को आंख मार कर खुश कर सकते हैं।
0 टिप्पणी