आज हम यहाँ पर बाजार जैसी बेसन की बर्फी घर पर बनाने की रेसिपी बताने जा रहे है।
बेसन की बर्फी बनाने के लिए समाग्री :-
बेसन300 ग्राम
चीनी 250ग्राम
घी 250ग्राम
दूध 1-2बड़े कप
इलायची पाउडर
काजू, बादाम पिस्ता कटे हुए
बेसन बर्फी बनाने की विधि :-
सबसे पहले छलनी से बेसन को छान ले, और अब कड़ाही मे घी डालकर बेसन को अच्छी तरह सुनहरा होने तक भून ले फिर भुने हुए बेसन मे इलायची पाउडर डालकर मिक्स कर ले, और उसमे कटे हुए काजू, बादाम, पिस्ता डालकर बेसन मिक्स करके चीनी डालकर बेसन अच्छी तरह ऊपर नीचे तक चलाये ताकि चीनी अच्छे से पिघल जाये, और उसके बाद बेसन की बर्फी को किसी बर्तन या थाली तेल लगाकर बेसन बर्फी को फैलाकर ठंडा होने के छोड़ दे फिर कुछ समय बाद बेसन बर्फी चौकर आकार मे काट कर डिब्बे पैक करके रख सकते है, इस तरह बेसन बर्फी बन कर तैयार हो जाती है।
Loading image...