Content Coordinator | पोस्ट किया |
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
अगर किसी व्यक्ति को अपनी लाइफ बोरिंग लगती है तो उसे अनेक जगहों पर घूमने जाना चाहिए। मन को खुश करने के लिए आप अपने मनपसंद चीजों को कर सकते हैं जैसे- दोस्तों के साथ पार्टी करना,डांस करना, शॉपिंग करना आदि। अगर आपको घर बैठे बोर लगता है तो आप लेटेस्ट डिक्स में आंसर लिखकर कर अपना टाइम पास कर सकते हैं। आपको अपनी जिंदगी में फन लाने के लिए कुछ ना कुछ एक्टिविटी में भाग लेना चाहिए। जिससे हर तरीके के नॉलेज आपको मिलते रहेंगे और आपका ध्यान लगा रहेगा।
0 टिप्पणी
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
वर्तमान समय में लोगों का जीवन बहुत बोरिंग होते जा रहा है इसकी मुख्य वजह है कि लोग अकेले रहना पसंद करते हैं और जिस वजह से उनकी लाइव बिल्कुल बोरिंग हो जाती है तथा वह अंदर ही अंदर टूट जाते हैं ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप अपनी बोरिंग लाइफ को इंटरेस्टिंग लाइफ में कैसे बदल सकते हैं।
आप जब भी किसी काम को करते वक्त बोर हो जाए तो ऐसे में आपको काम करते वक्त ब्लैक लेने की आवश्यकता होती है क्योंकि एक ही काम को लगातार करने से बोरिंग सा फील होने लगता है ऐसे में आप अपने काम को ब्रेक देकर थोड़ा बहुत यहां वहां घूमने चले जाएं ऐसे में आप कुछ अच्छा फील करेंगे।
इसके अलावा जब भी आप बोरिंग फील करें तो डांस करें या फिर गाना सुने इससे आपको अच्छी फिलिंग आएगी।
0 टिप्पणी